एशियाई खेल, शूटिंग: ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में जीता रजत पदक
क्या है खबर?
भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन फाइनल में 459.7 का स्कोर बनाकर 19वें एशियाई खेल में रजत पदक जीता।
दूसरी ओर स्वप्निल कुसाले चौथे स्थान पर रहे। चीन के निशानेबाज डु लिंशु ने 460.6 के स्कोर के साथ एशियाई खेलों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता।
साथ ही चीन के ही तियान जियामिंग ने 448.3 का स्कोर करके कांस्य पदक जीता। यह छठे दिन शूटिंग में भारत का 5वां पदक है।
बयान
पिता ने कही ये बात
ऐश्वर्य के पिता वीर बहादुर सिंह तोमर मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के रतनपुर गांव में रहते हैं।
उन्होंने कहा कि ऐश्वर्य को एक मैं मेले में ले गया था, जहां गुब्बारे मारने के शौक ने इस खेल के प्रति प्रेम जगाया।
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में ऐश्वर्य के पिता ने कहा, "उन्होंने विश्व कप और विश्व चैंपियनशिप में पदक जीते हैं, लेकिन एशियाई खेलों जैसी प्रतियोगिता में पदक जीतना परिवार के साथ-साथ हमारे पूरे जिले के लिए बड़ी बात है।"
प्रदर्शन
शूटिंग में आज 2 स्वर्ण और 3 रजत
एशियाई खेलों के छठे दिन पलक, ईशा सिंह और दिव्या थडिगोल सुब्बाराजू ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता था।
साथ ही शूटिंग में ऐश्वर्य, अखिल श्योराण और स्वप्निल सुरेश कुसाले की तिकड़ी ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
भारतीय निशानेबाज पलक और ईशा सिंह ने एशियाई खेल 2023 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत फाइनल में स्वर्ण और रजत पदक जीते।