एशियाई खेल: शूटिंग में ऐश्वर्य प्रताप, स्वप्निल और अखिल ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, स्वर्ण पदक जीता
क्या है खबर?
चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियाई खेल के छठे दिन भारत को अच्छी शुरुआत मिली।
शूटिंग में ऐश्वर्य तोमर, अखिल श्योराण और स्वप्निल सुरेश की तिकड़ी ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
भारतीय टीम ने 1,769 अंकों के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका के पहले के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
चीन के लिंशू, हाओ और जिया मिंग ने इस स्पर्धा का रजत और कोरिया गणराज्य ने कांस्य पदक जीता।
अन्य खेल
फाइनल से चूके अखिल
ऐश्वर्या और स्वप्निल ने संयुक्त क्वालीफिकेशन एशियाई रिकॉर्ड स्कोर के साथ 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन व्यक्तिगत फाइनल में भी जगह बनाई। हालांकि, दो खिलाड़ियों के एक देश के नियम के कारण अखिल फाइनल से चूक गए।
भारत के विकास सिंह पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक स्पर्धा में 1:27.33 के समय के साथ 5वें स्थान पर रहे।
महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक स्पर्धा में भारत की प्रियंका गोस्वामी 1:43.07 के समय के साथ 5वें स्थान पर रहीं।
ट्विटर पोस्ट
ऐश्वर्या और स्वप्निल फाइनल में
🥇 1️⃣𝙨𝙩 𝙂𝙊𝙇𝘿 𝙤𝙛 𝙩𝙝𝙚 𝙙𝙖𝙮🔥
— SAI Media (@Media_SAI) September 29, 2023
🇮🇳's M 50m Rifle 3Ps team, featuring the trio - Aishwary Pratap Singh Tomar, @KusaleSwapnil, and Akhil Sheoran, secured the 𝙂𝙊𝙇𝘿 𝙈𝙀𝘿𝘼𝙇 today, beginning the day on a golden note! 🏆🎯
Let's shower our champions with applause and… pic.twitter.com/YxcsvLXuSG