एशियन गेम्स 2023: कौन हैं आकाश दीप जिन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में मिली जगह?
चीन के हांगझू में होने वाले 19वें एशियन गेम्स के लिए पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम में अनकैप्ड तेज गेंदबाज आकाश दीप को शामिल किया गया है। उन्हें भारतीय तेज शिवम मावी की जगह भारतीय दल में शामिल किया गया है। मावी पीठ की चोट के कारण आगामी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। विशेष रूप से उन्हें उमरान मलिक, मोहसिन खान और कार्तिक त्यागी पर तरजीह दी गई है। आइए आकाश के बारे में और अधिक जानते हैं।
कौन है आकाश दीप?
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश घरेलू क्रिकेट में बंगाल क्रिकेट टीम लिए नियमित रूप से खेलते हैं। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में बंगाल के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने टूर्नामेंट के पांच मैचों में 19.28 की औसत से 7 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की थी। इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने ओवरऑल 34 टी-20 मैचों में 22.46 की औसत से 39 विकेट लिए हैं।
आकाश के फर्स्ट क्लास और लिस्ट-A आंकड़े
आकाश ने साल 2019 में फर्स्ट क्लास, लिस्ट-A क्रिकेट और टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया था। लाल गेंद क्रिकेट में उन्होंने 25 मैचों में 22.54 की औसत से 90 विकेट हासिल किए हैं। इसमें 4 बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/60 का रहा है। उन्होंने 22 लिस्ट-A मैचों 5.20 की इकॉनमी रेट से 32 विकेट लिए हैं। आकाश के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1 अर्धशतक भी दर्ज है।
RCB के साथ कार्यकाल
आकाश ने साल 2021 में अपने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) करियर की शुरुआत की थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) फ्रेंचाइजी ने उन्हें घायल वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम में शामिल किया था। हालांकि, उस सीजन में उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। RCB ने उन्हें उनके 20 लाख रुपये के आधार मूल्य पर दल में शामिल किया था। आकाश ने अब तक 7 IPL मैच में 11.08 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट लिए हैं।
क्या आकाश दीप को मिलेगा डेब्यू का मौका?
यहां अहम सवाल यह है कि क्या आकाश को भारत के लिए टी-20 डेब्यू करने का मौका मिलेगा? भारतीय दल में पहले ही आवेश खान, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार जैसे गेंदबाजों के होने से आकाश पहली पसंद की एकादश में शामिल किया जाना मुश्किल है। हालांकि, किसी गेंदबाज के चोटिल होने या किसी भी कारणवश मैच नहीं खेलने की स्थिति में उन्हें मौका मिल सकता है। एशियन गेम्स में क्रिकेट टूर्नामेंट 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक आयोजित होगा।
19वें एशियम गेम्स के लिए भारत की पुरुष टी-20 टीम
भारतीय क्रिकेट टीम: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर) और आकाश दीप।