एशियाई खेल 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता स्वर्ण पदक, फाइनल में श्रीलंका को हराया
इस समय जारी एशियाई खेलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 19 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 116/7 का स्कोर बनाया। जवाब में श्रीलंकाई टीम पूरे ओवर खेलकर 97/8 का स्कोर ही बना सकी। पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम ने इन खेलों में हिस्सा लिया है और स्वर्ण हासिल किया है। आइए मुकाबले पर एक नजर डालते हैं।
रोचक मुकाबले में जीता भारत
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 16 रन के स्कोर पर शफाली वर्मा (9) के रूप में पहला झटका लग गया। इसके बाद स्मृति मंधाना (46) और जेमिमा रोड्रिगेज (42) ने उपयोगी पारियां खेली। इन दोनों के अलावा अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। जवाब में श्रीलंका ने 14 रन के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में हसनी परेरा (25) ने संघर्ष किया, जो जीत के लिए नाकाफी था।
ऐसी रही मंधाना और रोड्रिगेज की पारी
भारतीय सलामी बल्लेबाज मंधाना अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 23वें अर्धशतक से चूक गई। उन्होंने विपक्षी टीम की कसी हुई गेंदबाजी के सामने 45 गेंदों में 46 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आई रोड्रिगेज ने 40 गेंदों में 42 रन बनाए। वह भारत की पारी के आखिरी ओवर में आउट हुई। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके लगाए।
तितास साधु ने की कमाल की गेंदबाजी
अपना सिर्फ दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही तितास साधु ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में सिर्फ 6 रन दिए। इस बीच उन्होंने 1 ओवर मेडन भी किया। 18 वर्षीय तितास ने श्रीलंका की विकेटकीपर बल्लेबाज अनुष्का संजीवनी (1) के रूप में अपना पहला विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने विपक्षी कप्तान चमारी अटापट्टू (12) और विषमि गुणरत्ने (0) के विकेट लिए।
बांग्लादेश ने जीता कांस्य पदक
फाइनल हारने वाली श्रीलंकाई टीम ने रजत पदक जीता और बांग्लादेश के हिस्से में कांस्य पदक आया। बता दें कि कांस्य पदक के लिए मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था।
ऐसा रहा भारतीय टीम का सफर
भारत ने मलेशिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पहला क्वार्टर फाइनल खेला, जो बारिश के कारण बेनतीजा रहा। बेहतर रैंकिंग वाली टीम होने के चलते भारत को सेमीफाइनल में जगह मिली। सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेशी टीम को 8 विकेट से हरा दिया। उस मैच में पूजा वस्त्राकर ने 4 विकेट चटकाए थे। ये दोनों मैच भारत ने मंधाना की कप्तानी में खेले थे। बता दें कि हरमनप्रीत कौर प्रतिबंध के चलते इन मैचों के लिए उपलब्ध नहीं थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
एशियाई खेल 2023 में ये भारत का दूसरा स्वर्ण पदक है। इससे पहले भारत ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए सोने पर निशाना साधा था।