एशियन क्रिकेट काउंसिल ने किया कंफर्म, इस साल नहीं खेला जाएगा एशिया कप
कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट पर लगा ब्रेक तो खत्म हो गया है, लेकिन इस साल एशिया कप नहीं खेला जाएगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने आज हुई अपनी मीटिंग में साफ कर दिया है इस साल एशिया कप नहीं खेला जाएगा। श्रीलंका अगले साल जून में एशिया कप होस्ट कर सकता है तो वहीं पाकिस्तान 2022 में एशिया कप होस्ट करेगा। इस साल रद्द हुआ एशिया कप भी पाकिस्तान को ही होस्ट करना था।
ACC तय शेड्यूल पर एशिया कप के लिए थी आश्वस्त
ACC ने पिछले महीने कहा था कि वे तय शेड्यूल पर एशिया कप होस्ट करने के लिए आश्वस्त हैं। हालांकि, इस टूर्नामेंट के रद्द होने के आसार लंबे समय से नजर आ रहे थे।
ACC ने जारी की अपनी स्टेटमेंट
ACC ने अपनी स्टेटमेंट में कहा, "यात्रा पर लगे प्रतिबंध, हर देश की अलग क्वारंटाइन व्यवस्था, स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे और सोशल डिस्टेंशिंग के नियमों ने एशिया कप होस्ट करने के लिए कड़े चैलेंज दिए थे।" स्टेटमेंट में आगे कहा गया कि खास तौर से खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और कॉमर्शियल पार्टनर्स और फैंस केे स्वास्थ्य से जुड़ी चिंता ने एशिया कप को स्थगित करने पर मजबूर किया।
बीते बुधवार को ही गांगुली ने दी एशिया कप रद्द होने की जानकारी
इंडिया टुडे ग्रुप के सीनियर खेल पत्रकार विक्रांत गुप्ता के साथ लाइव इंस्टाग्राम चैट के दौरान गांगुली ने यह खुलासा किया। विक्रांत ने गांगुली से IPL की संभावनाओं के बारे में पूछा जिसके जवाब में दादा ने कहा, "सरकार के नियम हमें पता चलेंगे और फिर हम देखेंगे कि क्या खिलाड़ियों का मैदान में आना सही है अथवा नहीं। एशिया कप तो रद्द हो चुका है। दिसंबर में हम अपनी पहली सीरीज़ खेलेंगे।"
PCB मीडिया डॉयरेक्टर ने खारिज किया था गांगुली का बयान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मीडिया डॉयरेक्टर समिउल हसन बर्नी ने आज ही कहा था कि गांगुली के बयान में कोई दम नहीं है। उन्होंने आगे कहा, "एशिया कप को लेकर निर्णय ACC द्वारा लिया जाएगा। घोषणा केवल ACC प्रेसीडेंट नजमुल हसन द्वारा ही की जा सकती है। जहां तक हमें पता है तो ACC की अगली मीटिंग का शेड्यूल भी अभी घोषित नहीं हुआ है।"