एशिया कप 2023: भारत ने नेपाल को हराकर सुपर-4 में बनाई जगह, ये बने रिकॉर्ड्स
एशिया कप 2023 के पांचवें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने नेपाल क्रिकेट टीम को डक वर्थ लुईस (DLS) नियम की बदौलत 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सुपर-4 में प्रवेश कर लिया है। पल्लेकेले में खेले गए मैच में बारिश के खलल के बाद भारत को जीत के लिए 23 ओवर में 145 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने रोहित शर्मा (74*) और शुभमन गिल (67*) की पारियों से हासिल किया।
भारत ने दर्ज की आसान जीत
पहले खेलते हुए नेपाल ने आसिफ शेख (58) और सोमपाल कामी (48) की पारियों की मदद से 48.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 230 रन बनाए। भारत से रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में जब भारत ने 2.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 17 रन बना लिए थे, तब बारिश से खेल रोका गया। इसके बाद जीत के लिए मिले 145 रन के लक्ष्य को भारत ने आसानी से हासिल किया।
आसिफ शेख ने लगाया 10वां अर्धशतक
नेपाल की ओर से पारी की शुरुआत करने आए आसिफ ने अपने वनडे करियर का 10वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 97 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 58 रन बनाए। मोहम्मद सिराज ने उन्हें विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। उनके अब 43 वनडे मैचों में 31.25 की औसत और 76.55 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,250 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक भी लगाया है।
कुशल भुरटेल ने पूरे किए अपने 1,000 रन
38 रन बनाने वाले भुरटेल ने अपने वनडे करियर के 1,000 रन पूरेकिए हैं। वह नेपाल की ओर से ये आंकड़ा छूने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने हैं। उनके अब 46 वनडे मैचों में 81.19 की स्ट्राइक रेट से 1,032 रन हो गए हैं। वह अपने वनडे करियर में 6 अर्धशतक और 1 शतक लगा चुके हैं। भुरटेल से पहले नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल और सलामी बल्लेबाज आसिफ शेख वनडे में 1,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
जडेजा ने लिए 3 विकेट
जडेजा ने अपने 10 ओवर में 40 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही वह एशिया कप में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। जडेजा ने भीम शर्की (7), कप्तान रोहित पौडेल (5) और कुशल मल्ला (2) के विकेट चटकाए। जडेजा के अब 16 मैचों में 24.77 की औसत के साथ 22 विकेट हो गए हैं। उन्होंने इरफान पठान की बराबरी (22 विकेट) की है।
गिल ने पूरे किए अपने 1,500 रन
गिल ने अपने वनडे करियर का सातवां अर्धशतक लगाया। अपनी इस पारी के दौरान गिल ने 1,500 रन भी पूरे किए हैं। इस मुकाबले में 53 रन बनाते ही गिल ने ये रिकॉर्ड बनाया था। गिल ने 31 जनवरी, 2019 को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हैमिल्टन में वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने नेपाल के खिलाफ मुकाबले से पहले तक 28 वनडे खेले थे। इस दौरान उन्होंने 60.29 की औसत और 102.40 की स्ट्राइक रेट से 1,447 रन बनाए थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
गिल ने 29 पारियों में अपने 1,500 रन पूरे किए हैं। वह इस आंकड़े तक सबसे तेज पहुंचने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने श्रेयस अय्यर (34 पारी) का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है।
रोहित ने लगाया नौवां अर्धशतक
पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ महज 11 रन बनाने वाले रोहित ने इस मैच में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने अपने वनडे करियर का 49वां अर्धशतक पूरा करने के लिए 39 गेंदों का सहारा लिया। भारतीय कप्तान ने 59 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 74 रन बनाए और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। इस बीच उन्होंने गिल (67*) के साथ मिलकर 147 रन की अटूट साझेदारी भी की।
रोहित एशिया कप में सर्वाधिक 50+ स्कोर करने वाले भारतीय बने
रोहित का यह वनडे प्रारूप में खेले गए एशिया कप में सातवां अर्धशतक है। वह 50 ओवर प्रारूप में 1 शतक भी लगा चुके हैं। इसके अलावा वह टी-20 प्रारूप में खेले गए एशिया कप में 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं। ऐसे में वनडे और टी-20 प्रारूप को मिलाकर उनके एशिया कप में 10 स्कोर, 50 रन से अधिक के हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर (9) को पीछे छोड़ा है।
भारत ने सुपर-4 में प्रवेश किया
भारत ने ग्रुप-A में दूसरे स्थान पर रहते हुए सुपर-4 में प्रवेश किया है। इस ग्रुप से पाकिस्तान (3 अंक) पहले ही अगले ग्रुप में पहुंच चुका है। अपने दोनों मैचों में हार झेलने वाली नेपाली टीम का सफर समाप्त हो गया है।