Page Loader
एशिया कप 2023: नेपाल ने भारत को दिया 231 रन का लक्ष्य, जडेजा की उम्दा गेंदबाजी 
नेपाल ने किया अच्छा प्रदर्शन (तस्वीर:X/@BCCI)

एशिया कप 2023: नेपाल ने भारत को दिया 231 रन का लक्ष्य, जडेजा की उम्दा गेंदबाजी 

Sep 04, 2023
07:37 pm

क्या है खबर?

इस समय खेले जा रहे एशिया कप में नेपाल क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 230 रन बनाए। नेपाल से आसिफ शेख ने सर्वाधिक 58 रन बनाए। उनके अलावा सोमपाल कामी ने 48 रन की उम्दा पारी खेली। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट हासिल किए। आइए नेपाल की पारी पर एक नजर डालते हैं।

शुरुआत 

नेपाल की रही शानदार शुरुआत 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल को कुशल और आसिफ की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कुशल 25 गेंदों में 38 रन की पारी खेलकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। नेपाल की अच्छी शुरुआत में भारत की खराब फील्डिंग का भी योगदान रहा। भारत ने शुरुआती 5 ओवर में ही 3 कैच छोड़ दिए थे।

कुशल 

कुशल भुरटेल ने पूरे किए अपने 1,000 रन 

भुरटेल ने अपने वनडे करियर के 1,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह नेपाल की ओर से ये आंकड़ा छूने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने हैं। उनके अब 46 वनडे मैचों में 81.19 की स्ट्राइक रेट से 1,032 रन हो गए हैं। वह अपने वनडे करियर में 6 अर्धशतक और 1 शतक लगा चुके हैं। भुरटेल से पहले नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल और सलामी बल्लेबाज आसिफ शेख वनडे में 1,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

लड़खड़ाई 

नेपाल की पारी लड़खड़ाई 

अच्छी शुरुआत के बाद नेपाल ने अपने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। इस बीच भीम शर्की (7), कप्तान रोहित पौडेल (5) और कुशल मल्ला (2) दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इनके अलावा गुलशन झा ने 35 गेंदों में 23 रन की पारी खेली। निचले क्रम में दीपेंद्र एरी (29) ने उपयोगी योगदान दिया। आखिर में सोमपाल ने उम्दा पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचा दिया।

आसिफ 

आसिफ ने खेली संघर्षपूर्ण पारी 

नेपाल की ओर से पारी की शुरुआत करने आए आसिफ ने अपने वनडे करियर का 10वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 97 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 58 रन बनाए। मोहम्मद सिराज ने उन्हें विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। उनके अब 43 वनडे मैचों में 31.25 की औसत और 76.55 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,250 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक भी लगाया है।

जानकारी

सोमपाल अपने तीसरे अर्धशतक से चूके 

सोमपाल ने 56 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 48 रन की पारी खेली। वह अपना तीसरा अर्धशतक बनाने से चूक गए। उन्हें मोहम्मद शमी ने 228 रन के टीम स्कोर पर आउट किया।

गेंदबाजी 

जडेजा ने की शानदार गेंदबाजी 

जडेजा ने अपने 10 ओवर में 40 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किए। सिराज ने 9.2 ओवर में 61 रन देते हुए 3 विकेट लिए। कुलदीप यादव आज कोई विकेट नहीं ले सके। उन्होंने अपने 10 ओवर में 34 रन दिए। शार्दुल ठाकुर ने अपने 4 ओवर में 26 रन देते हुए 1 विकेट लिया। हार्दिक ने अपने 8 ओवर में 34 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की। शमी के खाते में भी 1 विकेट आया।