
एशिया कप 2025: क्या संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा होंगे भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज?
क्या है खबर?
टी-20 एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के उद्घाटन मुकाबले में जितेश शर्मा को संजू सैमसन के ऊपर प्राथमिकता मिलने की संभावना है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को UAE क्रिकेट टीम के खिलाफ करेगी। पहले अभ्यास सत्र के दौरान मिली जानकारी से संकेत मिलते हैं कि इस मैच में सैमसन बेंच पर रह सकते हैं, जबकि जितेश को टीम में मौका मिलने की उम्मीद है। आइए पूरी खबर पर एक नजर डाल लेते हैं।
वापसी
शुभमन गिल की वापसी से सैमसन की बढ़ी समस्या
शुभमन गिल की टी-20 टीम में वापसी ने सैमसन की टीम में स्थिति को चुनौतीपूर्ण बना दिया है। संभावना है कि उपकप्तान गिल अभिषेक शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज होंगे। इस स्थिति में सैमसन को मध्यक्रम में खेलना पड़ सकता है, जहां उनका मुकाबला जितेश से होगा। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में जितेश ने फिनिशर की भूमिका निभाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। इसी कारण उन्हें उद्घाटन मैच के लिए भारत की पहली पसंद माना जा रहा है।
अभ्यास
गौतम गंभीर के साथ जितेश ने किया खूब अभ्यास
दुबई में पहले अभ्यास सत्र के दौरान जितेश ने मुख्य कोच गौतम गंभीर की निगरानी में खूब बल्लेबाजी की। इसके विपरीत सैमसन ने शुरुआत में केवल थ्रोडाउन किया और बाद में नेट प्रैक्टिस की। सैमसन ने हाल ही में केरल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन और दमदार बल्लेबाजी की थी। इसके बावजूद जितेश को प्राथमिक विकेटकीपर-बल्लेबाज माना जा रहा है। जितेश की तैयारी और अभ्यास ने उन्हें हर तरह से पहली पसंद बना दिया है।
प्रदर्शन
IPL 2025 में ऐसा था जितेश का प्रदर्शन
IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने ट्रॉफी अपने नाम की थी। जितेश पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे। उन्होंने 11 पारियों में 261 रन बनाए थे। उनकी औसत 37.28 और स्ट्राइक रेट 176.35 की रही थी। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ आया था। उन्होंने सिर्फ 33 गेंदों में नाबाद 85 रन बनाए थे और RCB को 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.4 ओवर में जीत दिलाई थी।
हालिया
सैमसन के हालिया प्रदर्शन पर एक नजर
सैमसन ने हाल ही में खेले गए केरल क्रिकेट लीग में शानदार फॉर्म दिखाई थी, जहां उन्होंने 5 पारियों में 368 रन बनाए थे। उनकी औसत 73.60 और स्ट्राइक रेट 186.80 की रही थी। 30 वर्षीय बल्लेबाज को अक्टूबर 2024 में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ सलामी बल्लेबाजी करने का मौका दिया था। इसके बाद से सैमसन लगातार प्रभावशाली रहे और 12 पारियों में 3 शतक सहित 37.90 की औसत से रन बनाए थे।