LOADING...
एशिया कप 2025: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच करो या मरो का मुकाबला, जानिए जरूरी बातें
पाकिस्तान हर हाल में मुकाबला जीतना चाहेगी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

एशिया कप 2025: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच करो या मरो का मुकाबला, जानिए जरूरी बातें

Sep 24, 2025
11:56 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2025 में सुपर-4 के 5वें मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना गुरुवार (25 सितंबर) को बांग्लादेश क्रिकेट टीम से होगा। पाकिस्तान ने अपने आखिरी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराया था। वहीं, बांग्लादेश को सुपर-4 के अपने दूसरे मुकाबले में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस बीच बांग्लादेश-पाकिस्तान मुकाबले की महत्वपूर्ण बातों पर एक नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड

बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा है भारी

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में अब तक 25 मुकाबले खेले गए हैं। पाकिस्तान को इस दौरान 20 मुकाबलों में जीत मिली है। 5 मैच बांग्लादेश ने अपने नाम किए हैं। दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी 5 मुकाबलों में 3 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं और 2 मुकाबलों में बांग्लादेश को जीत मिली है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

प्लेइंग इलेवन

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है पाकिस्तान की टीम 

श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत के बाद पाकिस्तान की टीम अपने प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी। हालांकि, टीम के बल्लेबाज अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेंगे। आघा सलमान, मोहम्मद हारिस और सैम अय्यूब अपना खोया हुआ फॉर्म प्राप्त करना चाहेंगे। पाकिस्तान की संभावित एकादश: सैम अय्यूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, आघा सलमान (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।

संयोजन

इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है बांग्लादेश की टीम 

बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास भारत के विरुद्ध मैच में चोट के कारण नहीं खेले थे। एक बार फिर उनकी गैरमौजूदगी में जाकेर अली कप्तानी ही कर सकते हैं। गेंदबाजी में अनुभवी मुस्तफिजुर रहमान पाकिस्तान के बल्लेबाजो को परेशान करते हुए नजर आ सकते हैं। बांग्लादेश की संभावित एकादश: सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जाकेर अली (कप्तान और विकेटकीपर), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, और मुस्तफिजुर रहमान।

नजर

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन रहेंगी नजरें 

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज सैफ हसन ने अपने पिछले 2 मैचों में क्रमशः 69 और 61 रन के स्कोर किए हैं। पाकिस्तान के फखर के बल्ले से पिछले 10 मुकाबलों में 34.63 की औसत से 277 रन निकले हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 133.81 की रही है। वहीं, फरहान ने पिछले 10 मैच में 219 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में पाकिस्तान के अबरार ने पिछले 7 मैच में 11 विकेट चटकाए हैं।

जानकारी

कब और कहां देखें मैच? 

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच यह महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 25 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप के जरिए लाइव देखा जा सकता है।

फाइनल 

बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान की विजेता टीम खेलेगी फाइनल

सुपर-4 के अपने शुरुआती 2 मैच जीतकर भारतीय टीम फाइनल का टिकट हासिल कर चुकी है। वहीं, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने अब तक सुपर-4 में अपने 1-1 मैच जीते हैं। ऐसे में गुरुवार को बांग्लादेश और पाकिस्तान के विरुद्ध होने वाले मैच की विजेता टीम फाइनल में स्थान सुनिश्चित करेगी। बता दें कि सुपर-4 की चौथी टीम श्रीलंका अपने शुरुआती 2 मैच हारकर फाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है।