LOADING...
एशिया कप 2025: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराते हुए सुपर-4 में किया प्रवेश, ये बने रिकॉर्ड्स
बेहद रोचक रहा मुकाबला (तस्वीर: एक्स/@ACBofficials)

एशिया कप 2025: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराते हुए सुपर-4 में किया प्रवेश, ये बने रिकॉर्ड्स

Sep 18, 2025
11:44 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2025 के 11वें मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराते हुए सुपर-4 में प्रवेश किया। अबुधाबी में हुए मैच में अफगान टीम ने मोहम्मद नबी के अर्धशतक (60) की मदद से 169/8 का स्कोर बनाया। जवाब में श्रीलंकाई टीम ने कुसल मेंडिस के अर्धशतक (74*) की बदौलत लक्ष्य हासिल किया। वहीं अफगानिस्तानी टीम सुपर-4 की दौड़ से बाहर हुई। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।

लेखा-जोखा 

इस तरह से रहा रोचक मुकाबला 

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए अफगान टीम ने 40 रन तक अपने शीर्षक्रम के 3 विकेट खो दिए। इसके बाद इब्राहिम जादरान (24) और राशिद खान (24) ने पारी को स्थिरता दी। वहीं, नबी ने अर्धशतक लगाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में श्रीलंका ने 47 रन तक अपने 2 विकेट खो दिए। इसके बाद मेंडिस ने अर्धशतक लगाया, जबकि कुसल परेरा (28) और कामिंदु मेंडिस (26*) ने जीत में योगदान दिया।

नबी 

नबी ने लगाया अपना 7वां अर्धशतक

अफगानिस्तान ने जब 71 रन के स्कोर पर अपना 5वां विकेट खोया, तब नबी क्रीज पर आए। उन्होंने राशिद खान (24) के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 35 रन जोड़े। अफगानिस्तान का 18 ओवर के बाद 120/7 का स्कोर था, तब नबी 10 गेंदों का सामना करते हुए 14 रन बनाकर मौजूद थे। उन्होंने पारी का 19वां ओवर करने आए चमीरा के खिलाफ 19 रन बटोरे। पारी के 20वें ओवर में वेल्लालागे के विरुद्ध उन्होंने लगातार 5 छक्के लगाए।

Advertisement

रिकॉर्ड्स 

इस विशेष सूची में शामिल हुए नबी 

नबी अब पूर्ण सदस्यीय देशों के उन चुनिंदा बल्लेबाजों की सूची में शुमार हुए, जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के एक ओवर में लगातार 5 या अधिक छक्के लगाए हैं। बता दें कि भारत के युवराज सिंह और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ चुके हैं। वहीं, डेविड मिलर और संजू सैमसन एक ओवर के दौरान लगातार 5 छक्के लगाने का कारनामा कर चुके हैं।

Advertisement

रिकॉर्ड्स 

नबी ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स 

नबी ने सिर्फ 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह अफगानिस्तान से टी-20 में संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने अजमतुल्लाह उमरजई (20 गेंद) के रिकॉर्ड की बराबरी की। 40 साल और 260 दिन की उम्र में नबी ने ये अर्धशतक लगाया। वह पूर्ण सदस्यीय देशों के बल्लेबाजों में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज बल्लेबाज बने। क्रिस गेल ने 41 साल और 294 दिन की उम्र में 50+ रन बना चुके थे।

तुषारा 

तुषारा ने की घातक गेंदबाजी 

अफगानिस्तान की पारी के पहले ओवर में तुषारा ने बिना कोई विकेट लिए 8 रन दिए। उन्होंने अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज (14) और करीम जनत (1) के विकेट लिए। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने तीसरे ओवर में सेदिकुल्लाह अटल (18) को बोल्ड किया। उन्होंने राशिद खान (24) को भी अपना शिकार बनाया। तुषारा ने अपने 4 ओवर में 18 रन देते हुए 4 सफलताएं हासिल की।

मेंडिस 

कुसल मेंडिस ने खेली अर्धशतकीय पारी 

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका से कुसल मेंडिस ने शानदार बल्लेबाजी की और 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 17वां अर्धशतक साबित हुआ। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कुसल परेरा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 45 रन भी जोड़े। उन्होंने कामिंदु के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मेंडिस 52 गेंदों में 74 रन बनाकर नाबाद रहे।

ग्रुप-B 

ग्रुप-B से श्रीलंका और बांग्लादेश ने सुपर-4 में बनाई जगह 

श्रीलंका ने ग्रुप-B में अपने तीनों मैच जीतते हुए सुपर-4 में जगह बनाई। दूसरी तरफ अफगानी टीम की यह दूसरी हार साबित हुई। राशिद की कप्तानी वाली इस टीम ने सिर्फ 1 मैच जीता और अगले दौर में जगह नहीं बना सकी। श्रीलंका की इस जीत का सीधा फायदा बांग्लादेश को पहुंचा। ग्रुप-B में 2 जीत और 1 हार दर्ज करने वाली बांग्लादेशी टीम सुपर-4 में पहुंचने में सफल रही। हांगकांग पहले ही बाहर हो चुकी थी।

Advertisement