
एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने UAE को हराते हुए सुपर-4 में किया प्रवेश, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
एशिया कप 2025 के 10वें मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने UAE क्रिकेट टीम को 41 रन से हराते हुए सुपर-4 में प्रवेश किया। दुबई में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 146/9 का स्कोर बनाया। जवाब में UAE की पारी 17.4 ओवर में सिर्फ 105 रन पर ही सिमट गई। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से रोचक रहा मुकाबला
पाकिस्तान से सैम अयूब (0) और साहिबजादा फरहान (5) सस्ते में पवेलियन लौट गए। मुश्किल घड़ी में फखर ने अर्धशतक (50) लगाया। वहीं आखिरी ओवरों के दौरान बल्लेबाजी के लिए शाहीन अफरीदी ने 14 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में UAE ने 37 रन तक अपने 3 विकेट खो दिए। इसके बाद राहुल चोपड़ा (35) और ध्रुव पाराशर (20) ने संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
अर्धशतक
फखर जमान ने लगाया अपना 13वां अर्धशतक
पाकिस्तान ने जब 3 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया था, तब फखर क्रीज पर आए। उन्होंने पारी का 5वां ओवर करने आए ध्रुव पाराशर के खिलाफ लगातार 2 छक्के लगाए। उन्होंने कप्तान सलमान आगा के साथ मिलकर 61 रन की साझेदारी भी निभाई। तेजी से बल्लेबाजी करने वाले फखर ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 36 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्के की बदौलत 50 रन बनाकर आउट हुए।
आंकड़े
फखर ने पूरे किए अपने 8,000 टी-20 रन
बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर ने मार्च 2013 में अपना टी-20 डेब्यू किया था। उन्होंने 8,000 टी-20 रन पूरे करने के लिए 293 मैचों का सहारा लिया। इस प्रारूप में उनकी औसत लगभग 30 और उनकी स्ट्राइक रेट 134 से अधिक है। इस बीच उनके बल्ले से 3 शतक और 55 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें 115 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।
गेंदबाजी
जुनैद सिद्दीकी ने लिए 4 विकेट
सिद्दीकी ने अपने पहले ही ओवर में विपक्षी सलामी बल्लेबाज सैम अयूब (0) का विकेट लिया। इसके बाद अपने दूसरे ही ओवर में उन्होंने साहिबजादा फरहान (20) को आउट किया। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने मोहम्मद हारिस (18) और मोहम्मद नवाज (5) को भी पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने अपने 4 ओवर में 18 रन देते हुए 4 विकेट लिए। सिद्दीकी ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 5वीं बार किसी पारी में 4 विकेट लिए हैं।
सैम अयूब
सैम अयूब लगातार तीसरे मैच में शून्य पर हुए आउट
पाकिस्तान से पारी की शुरुआत करने आए अयूब अपना खाता भी नहीं खोल सके। वह एशिया कप 2025 की अपनी लगातार तीसरी पारी में शून्य पर आउट हुए। अयूब ने पिछले 6 पारियों में अपना चौथा डक प्राप्त किया। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अयूब अब 42 पारियों में 8 बार शून्य पर आउट हुए हैं। उनका औसत गिरकर 20.40 हो गया है। कुल मिलाकर उनके नाम 816 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन हैं।
अंक तालिका
भारत और पाकिस्तान ने सुपर-4 में किया क्वालीफाई
यह एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की दूसरी जीत है। अंक तालिका में दूसरे पायदान पर मौजूद रहते हुए पाकिस्तान ने सुपर-4 में प्रवेश किया है। ग्रुप-A से पाकिस्तान से पहले ही भारत अगले दौर में पहुंच चुका है। इस ग्रुप में UAE और ओमान की टीम सुपर-4 से बाहर होने वाली टीमें बनी हैं। बता दें कि 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर-4 मुकाबले में आमने-सामने होंगी।