
एशिया कप 2025: जुनैद सिद्दीकी ने पाकिस्तान के खिलाफ लिए 4 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
एशिया कप 2025 में UAE क्रिकेट टीम के जुनैद सिद्दीकी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते ही पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 146/9 का स्कोर बना सकी। सिद्दीकी के साथी गेंदबाज सिमरनजीत सिंह ने 3 सफलताएं हासिल की। आइए सिद्दीकी की गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही सिद्दीकी की गेंदबाजी
सिद्दीकी ने अपने पहले ही ओवर में विपक्षी सलामी बल्लेबाज सैम अयूब (0) का विकेट लिया। इसके बाद अपने दूसरे ही ओवर में उन्होंने साहिबजादा फरहान (20) को आउट किया। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने मोहम्मद हारिस (18) और मोहम्मद नवाज (5) को भी पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने अपने 4 ओवर में 18 रन देते हुए 4 विकेट लिए। उन्होंने अपने प्रत्येक ओवर में विकेट हासिल किए।
आंकड़े
सिद्दीकी ने 5वीं बार पारी में लिए 4 विकेट
सिद्दीकी ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 5वीं बार किसी पारी में 4 विकेट लिए हैं। उन्होंने अब तक 78 पारियों में 20.39 की औसत और 7.67 की इकॉनमी रेट के साथ 109 विकेट लिए। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 12 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है। सिद्दीकी UAE की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने ओमान के खिलाफ पिछले मैच में 4 विकेट लिए थे।
सिमरनजीत
सिमरनजीत ने लिए 3 विकेट
बाएं हाथ के स्पिनर सिमरनजीत ने अपने 4 ओवर के कोटे में 26 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उन्होंने फखर जमान (50), हसन नवाज (3), और खुशदिल शाह (4) को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने अब तक 14 मैच खेले हैं, जिसमें 14.0 की औसत के साथ 18 विकेट लिए हैं। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 6 से भी कम (5.79) रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन पर 4 विकेट लेना रहा है।
लेखा-जोखा
इस तरह से रही पाकिस्तान की बल्लेबाजी
पाकिस्तान से सैम अयूब (0) और साहिबजादा फरहान (5) सस्ते में पवेलियन लौट गए। मुश्किल घड़ी में फखर ने अर्धशतक (50) लगाया। फखर ने कप्तान सलमान आगा के साथ मिलकर 61 रन की साझेदारी भी की। सलमान 20 रन बनाकर आउट हुए। वहीं आखिरी ओवरों के दौरान बल्लेबाजी के लिए शाहीन अफरीदी ने 14 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।