
एशिया कप 2025: पाकिस्तान बनाम ओमान मैच का प्रीव्यू और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
क्या है खबर?
एशिया कप 2025 के चौथे मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना ओमान क्रिकेट टीम से 12 सितंबर को होगा। सलमान आगा की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ने हाल ही में त्रिकोणीय टी-20 सीरीज को जीता है और ऐसे में टीम आत्मविश्वास से भरी हुई होगी। कम अनुभवी ओमान की टीम के खिलाफ मैच जीतकर पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट का जोरदार आगाज करना चाहेगी। इस बीच मुकाबले के प्रीव्यू और महत्वपूर्ण बातों पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
अब तक आपस में कभी नहीं भिड़ी है ये दोनों टीमें
पाकिस्तान और ओमान की टीमें अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आपस में नहीं भिड़ी हैं। ऐसे में यह दोनों टीमों के बीच किसी भी प्रारूप में पहला मैच होगा। टी-20 प्रारूप में खेले गए एशिया कप की बात करें तो पाकिस्तान ने 10 मैच खेले हैं, जिसमें 5 जीते हैं और इतने में ही हार झेली है। ओमान ने एशिया कप टी-20 में सिर्फ 3 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 1 में जीत और 2 में हार झेली है।
पाकिस्तान
ऐसी हो सकती है पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तान की टीम से साहिबजादा फरहान और सैम अयूब की जोड़ी पारी की शुरुआत करेगी। वहीं, फखर जमान और कप्तान सलमान बल्लेबाजी क्रम को मजबूती देंगे। गेंदबाजी में अबरार अहमद के प्रदर्शन पर नजरें रहेंगी। वह दुबई की पिच पर अपनी स्पिन गेंदबाजी से मुश्किल सवाल पूछ सकते हैं। संभावित टीम: साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम और अबरार अहमद।
ओमान
इस संयोजन के साथ उतर सकती है ओमान
ओमान की टीम जतिंदर सिंह की कप्तानी में अपनी चुनौती पेश करेगी। वह अपनी टीम से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में मोहम्मद बिलाल शाह और शकील अहमद के कंधो पर जिम्मेदारी होगी। ओमान क्रिकेट टीम: आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, मुजीबुर अली, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), मोहम्मद नदीम, जितेन रामानंदी, मोहम्मद इमरान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव और मोहम्मद बिलाल शाह।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
फखर ने हाल ही में सम्पन्न हुई त्रिकोणीय सीरीज में 5 पारियों में 38.75 की औसत और 138.39 की स्ट्राइक रेट के साथ 155 रन बनाए हैं। ऑलराउंडर नवाज ने उस सीरीज में बल्लेबाजी में 133.33 की स्ट्राइक रेट के साथ 120 रन और गेंदबाजी में सर्वाधिक 10 विकेट लिए थे। ओमान के कप्तान जतिंदर ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 24.54 की औसत के साथ 1,399 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं।
जानकारी
कब और कहां देखें मैच?
ओमान और पाकिस्तान के बीच होने वाला अगला मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 12 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप के जरिए लाइव देखा जा सकता है।