LOADING...
एशिया कप 2025: मोहसिन नकवी ने भारत को ट्रॉफी देने के लिए रखी अहम शर्त- रिपोर्ट
मोहसनि नकवी ने भारत को एशिया कप ट्रॉफी लौटाने के लिए रखी अहम शर्त (तस्वीर: एक्स/@Wxtreme10)

एशिया कप 2025: मोहसिन नकवी ने भारत को ट्रॉफी देने के लिए रखी अहम शर्त- रिपोर्ट

Sep 30, 2025
02:52 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हराकर खिताब जीतने के बाद एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष मोहसिन नकवी विवादों में हैं। नकवी मैच के बाद भारतीय टीम के उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार करने के बाद ट्रॉफी को अपने साथ लेकर होटल चले गए। अब नकवी ने भारत को वह ट्रॉफी वापस लौटने के लिए एक अहम शर्त रखी है। आइए उसके बारे में जानते हैं।

शर्त

नकवी ने रखी यह अहम शर्त

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, नकवी अब ट्रॉफी भारत को वापस करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्होंने एक शर्त रखी है कि सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम को ट्रॉफी और उनके पदक तभी मिलेंगे जब इसके लिए एक औपचारिक समारोह आयोजित किया जाए। इसके अलावा, नकवी इस बात पर अड़े हैं कि केवल वही भारतीय टीम को ट्रॉफी सौंपेंगे और उनके इस रुख के कारण ट्रॉफी को लेकर गतिरोध जारी रहने की उम्मीद है।

कदम

ACC सदस्यों ने नकवी से ट्रॉफी वापस लौटने को कहा- रिपोर्ट

दैनिक जागरण की रिपोर्ट अनुसार, नकवी ट्रॉफी अपने पास लिए बैठे हैं। वह दुबई के उसी होटल में है जहां नकवी ठहरे हुए हैं। इसी बीच ACC के सदस्यों ने नकवी को ट्रॉफी वापस लौटाने के लिए कहा है। इधर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी ACC के सदस्यों के साथ ट्रॉफी को भारत वापस लाने के लिए बातचीत कर रहा है। BCCI ने स्पष्ट किया है कि नकवी को ट्रॉफी लौटानी चाहिए क्योंकि वह उनकी निजी संपत्ति नहीं है।

मुद्दा

ACC की बैठक में उठेगा ट्रॉफी का मुद्दा

रिपोर्ट के अनुसार, ACC की एक अहम बैठक मंगलवार शाम 4 बजे के लिए प्रस्तावित है। हालांकि, BCCI ने इसे आगे खिसकाने की मांग की है। इस बीच अगर, बैठक होती है तो इसमें नकवी के ट्रॉफी साथ ले जाने का मुद्दा गरमा सकता है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि नकवी बैठक में शामिल होंगे या नहीं। इधर, इस पूरे मामले में सोशल मीडिया पर नकवी को तत्काल ACC अध्यक्ष पद से हटाने की मांग उठ रही है।

विवाद

क्या है ट्रॉफी का पूरा विवाद? 

मैच के बाद भारतीय टीम ने नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। ACC अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर सुझाव दिया कि पुरस्कारों की प्रस्तुति एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल जरूनी से करा ली जाए, लेकिन नकवी ने ऐसा नहीं होने दिया। इसके बाद नकवी भारतीय टीम की ट्रॉफी को अपने साथ लेकर होटल रवाना हो गए। इसको लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। BCCI इसको लेकर ICC में शिकायत भी दर्ज कराएगा।