एशिया कप 2023: भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के तीसरे मुकाबले में रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच इसी टूर्नामेंट में खेला गया पिछला मैच बारिश के चलते धुल गया था। आगामी मुकाबले में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, संतोषजनक बात यह है कि इस मैच के लिए 'रिजर्व डे' रखा गया है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
भारत का प्रतिष्ठा के अनुरूप नहीं रहा है प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक टूर्नामेंट में अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है। पाकिस्तान के खिलाफ शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद टीम केवल 266 रन बनाकर ढेर हो गई थी। इसी तरह नेपाल की टीम भारत के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने 230 रन बनाने में कामयाब रही थी। संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
बेहद ताकतवर नजर आ रही है पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे प्रारूप में बेहद ताकतवर नजर आ रही है। टीम एक मजबूत व्यवस्थित बल्लेबाजी लाइन अप और गेंदबाजी आक्रमण के साथ एशिया कप जीतने की बड़ी दावेदार है। एशिया कप में उसका प्रदर्शन आगामी वनडे विश्व कप 2023 में भी उसे मनोवैज्ञानिक फायदा पहुंचाने का काम करेगा। संभावित एकादश: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, नसीम शाह, हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी।
भारत बनाम पाकिस्तान मैचों के आंकड़े
कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे क्रिकेट में 133 बार भिड़ंत हो चुकी है। भारत ने इनमें से 55 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने 73 मैच जीतते हुए अपना पलड़ा भारी रखा है। दोनों के बीच 5 मैच बेनतीजा भी रहे हैं। दोनों टीमों के बीच तटस्थ स्थानों पर 76 मैच खेले गए हैं जिनमें से भारत ने 33 और पाकिस्तान ने 40 जीते हैं, जबकि 3 मैच बेनतीजा रहे।
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है। शुभमन गिल ने पिछले 10 वनडे मैचों में 412 रन बनाए हैं। बाबर आजम ने पिछले 10 मैच में 508 रन बनाए हैं। कुलदीप यादव ने पिछले 10 मैचों में 15 विकेट लिए हैं। शाहीन अफरीदी ने पिछले 9 मैचों में 19 विकेट झटके हैं। इस प्रदर्शन को देखते हुए इन खिलाड़ियों से अगले मैच में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 11 वनडे मैचों में से 8 मैचों में जीत दर्ज की है। पाकिस्तान टीम इस दौरान केवल 2 मैच ही जीतने में कामयाब हो पाया है। इस बीच 1 मैच बेनतीजा भी रहा।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ईशान किशन। बल्लेबाज: विराट कोहली, बाबर आजम, इमाम उल हक और शुभमन गिल (उपकप्तान)। ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या और शादाब खान। गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शाहीन अफरीदी, कुलदीप यादव और हारिस रऊफ। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 10 सितंबर (रविवार) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।