एशिया कप 2023: मेहदी हसन मिराज ने अफगानिस्तान के खिलाफ लगाया शतक, पूरे किए 1,000 रन
एशिया कप 2023 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मेहदी हसन मिराज ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शतक (112) लगाया है। यह उनके वनडे करियर का दूसरा शतक रहा, जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने 115 गेंदों का सहारा लिया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने अपने वनडे करियर के 1,000 रन भी पूरे कर दिए हैं। वह 112 रन की पारी खेलकर रिटायर हर्ट हो गए। आइए मिराज की पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
शानदार रही मिराज की पारी
पारी की शुरुआत करने आए मिराज ने पारी का सातवां ओवर करने आए फजलहक फारूकी की गेंदों पर 2 आकर्षक चौके लगाते हुए आत्मविश्वास हासिल किया। टिक जाने के बाद उन्होंने 65 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने शांतो (104) के साथ मिलकर अपनी टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचा दिया और अपने अर्धशतक को शतक में तब्दील कर दिया। बल्लेबाजी के दौरान उनके बाएं हाथ में कुछ समस्या होने लगी, जिसके चलते वह रिटायर हर्ट हुए।
मिराज के वनडे करियर पर एक नजर
मिराज ने 2017 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक 79 मैचों की 52 पारियों में 1,000 से अधिक रन बना लिए हैं। वह 2 शतकों के अलावा इतने ही अर्धशतक भी लगा चुके हैं। यह अफगानिस्तान के विरुद्ध उनका सर्वोच्च स्कोर बन गया है। वह इस टीम के विरुद्ध 7 पारियों में 200 से ज्यादा रन बना लिए हैं।
इन खिलाड़ियों से रनों के मामले में आगे निकले मिराज
मिराज इससे पहले भारतीय टीम के खिलाफ शतक (100*) जड़ चुके हैं। वह बांग्लादेश की ओर से वनडे प्रारूप में 1,000 रन पूरा करने वाले 23वें बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने आज अपनी पारी के दौरान रनों के मामले में नईम इस्लाम (975), अकरम खान (976) और खालिद महमूद (991) को पीछे छोड़ दिया है। इस बीच उन्होंने रनों के मामले में रजिन सालेह (1,005) की बराबरी कर ली है।
शांतो ने भी लगाया शतक
बांग्लादेश के प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक शांतो ने शुरुआती विकेट पतन के बीच शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत करने का काम किया। उन्होंने 105 गेंदों में 104 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। यह शांतो के वनडे करियर का दूसरा शतक रहा। शांतो इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक लगाया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
मिराज ने शांतो के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 190 गेंदों में 194 रन की साझेदारी की। यह एशिया कप के इतिहास में बांग्लादेश के लिए किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है।