एशिया कप: पहली बार खेलते नजर आएगी नेपाल, जानिए कैसे हुआ टीम का उदय
एशिया कप क्रिकेट का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है। पहला मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम और नेपाल क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। एशिया कप के इतिहास में पहला मौका है, जब नेपाल की टीम कोई मैच खेलते हुए नजर आएगी। नेपाल पाकिस्तान और भारत के साथ ग्रुप-A में है। ऐसे में टीम को शानदार खेल का प्रदर्शन करना होगा। आइए नेपाल क्रिकेट टीम का सफर और उनके उदय की कहानी जानते हैं।
एशिया कप में कैसी पहुंची नेपाल की टीम?
नेपाल ने ACC प्रीमियर कप 2023 का खिताब अपने नाम किया था और एशिया कप में जगह बनाई थी। उन्होंने टूर्नामेंट में 4 मैच खेले थे और उन्हें 3 में जीत मिली। 1 मुकाबले में कोई नतीजा नहीं निकल पाया था। लीग चरण में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर उन्होंने फाइनल में जगह बनाई थी। खिताबी मैच में नेपाल ने UAE को 7 विकेट से हराते हुए पहली बार एशिया कप का टिकट हासिल किया था।
ब्रिटिश साम्राज्य ने नेपाल में शुरू किया था क्रिकेट
ब्रिटिश साम्राज्य द्वारा नेपाल में क्रिकेट की शुरुआत की गई थी। साल 1946 में उन्होंने वहां क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल की स्थापना की थी। साल 1961 में शाही घराने ने एसोसिएशन का अधिग्रहण किया। इसके साथ ही एसोसिएशन पूरे नेपाल में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए खेल मंत्रालय की राष्ट्रीय खेल परिषद के अधीन आ गया। बढ़ती चुनौतियों के बावजूद, नेपाल क्रिकेट में जबरदस्त सुधार हुआ है और पिछले दशक में वह महत्वपूर्ण दौर में प्रवेश कर चुके हैं।
साल 2010 में बहुत कुछ बदल गया
नेपाल क्रिकेट के लिए सही दिशा में सबसे बड़ा कदम फरवरी 2010 में आया था। जब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) लीग डिवीजन-5 जीता था। इस टूर्नामेंट के फाइनल में उन्होंने USA को हराया था। इसके बाद अंडर-19 क्रिकेट में टीम का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा। नेपाल ने अंडर-19 विश्व कप 2012 के लिए क्वालीफाई किया। 10 टीमों के विश्व कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में नेपाल दूसरे स्थान पर था। नेपाल, स्कॉटलैंड से पीछे रही और मेजबान आयरलैंड तीसरे स्थान पर थी।
पहली बार नेपाल क्रिकेट टीम ने कब खेला ICC ट्रॉफी का मुकाबला?
नेपाल ने ICC ग्लोबल इवेंट क्रिकेट में पहली बार साल 2014 में कदम रखा था। बांग्लादेश में खेले गए टी-20 विश्व कप में टीम ने हिस्सा लिया था। टीम ने 3 मैच खेले थे और 2 में उन्हें जीत मिली थी। उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और हॉन्ग-कॉन्ग को हराया था। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 8 विकेट से मिली हार के बाद टीम बाहर हो गई थी। इसके बाद नेपाल लगातार बड़े टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने का प्रयास करती है।
इन खिलाड़ियों ने दिलाई नेपाल क्रिकेट को पहचान
नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल अच्छे कप्तान के साथ एक कमाल के बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में नेपाल के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। 52 मैच में उन्होंने 31.93 की औसत से 1,469 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 126 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 1 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं। संदीप लामिछाने विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बना चुके हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सहित दुनिया की लगभग सभी टी-20 लीग खेल चुके हैं।
लामिछाने के वनडे क्रिकेट करियर पर एक नजर
लामिछाने ने 49 वनडे खेले हैं और 17.25 की उम्दा औसत के साथ सबसे ज्यादा 111 विकेट झटके हैं। लामिछाने ने इस दौरान 6/11 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े के साथ 8 बार 4 विकेट हॉल और 3 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं।
एशिया कप 2023 के लिए नेपाल की टीम
नेपाल की टीम: रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, कुसल भुरटेल, ललित राजबंशी, भीम शर्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रतीस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा, अर्जुन सऊद और श्याम ढकाल।
भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप-A में मौजूद है नेपाल
30 अगस्त- पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान 31 अगस्त- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी 2 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान, कैंडी 3 सितंबर- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर 4 सितंबर- भारत बनाम नेपाल, कैंडी 5 सितंबर- श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, लाहौर राउंड-2 (सुपर-4) 6 सितंबर- A1 बनाम B2, लाहौर 9 सितंबर- B1 बनाम B2, कोलंबो 10 सितंबर- A1 बनाम A2, कोलंबो 12 सितंबर- A2 बनाम B1, कोलंबो 14 सितंबर- A1 बनाम B1, कोलंबो 15 सितंबर- A2 बनाम B2, कोलंबो 17 सितंबर- फाइनल, कोलंबो