LOADING...
एशिया कप 2023, भारत बनाम पाकिस्तान: पल्लेकेले स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और उससे जुड़े रोचक आंकड़े 
2 सितंबर को भारत पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा (तस्वीर: X/@BCCI)

एशिया कप 2023, भारत बनाम पाकिस्तान: पल्लेकेले स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और उससे जुड़े रोचक आंकड़े 

Sep 01, 2023
08:00 am

क्या है खबर?

एशिया कप क्रिकेट खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है। उनका पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को होगा। पाकिस्तान ने पहले मुकाबले में नेपाल को 238 रन से हरा दिया था। भारत-पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत 8वीं बार ट्रॉफी अपने नाम करने उतरेगी। पाकिस्तान ने 2 बार एशिया कप का खिताब जीता है। आइए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

पिच

कैसी होगी पल्लेकेले स्टेडियम की पिच?

पल्लेकेले स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाज दोनों को मदद करती है। यहां नई गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग और उछाल मिलती है। ऐसे में शाहीन अफरीदी और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों को थोड़ा फायदा होगा। गेंद जैसे-जैसे पुरानी होती जाती है, बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान होता जाता है। स्पिन गेंदबाजों को बीच के ओवरों में काफी मदद मिलती है। ऐसे में यहां ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बनते हैं। कप्तान यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे।

मौसम

कैसा होगा कैंडी का मौसम? 

मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के अनुसार 6 सितंबर तक कैंडी में बारिश होने की संभावना है। 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के दिन कैंडी शहर में 91% बारिश हो सकती है। तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो वह 22 डिग्री सेल्सियस के आस-पास होगा। मुकाबला 3 बजे से शुरू होगा। ऐसे में शाम और रात के समय खिलाड़ियों को उमस तो नहीं मिलेगी, लेकिन बारिश मैच में खलल डाल सकती है।

आंकड़े 

स्टेडियम के आंकड़ों पर एक नजर 

पल्लेकेले स्टेडियम में कल श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले सहित 37 वनडे खेले गए हैं। इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 21 मैच जीते हैं। 1 मैच बेनतीजा रहा है। पहली पारी का औसत स्कोर 250 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 202 रन है। मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 363 रन दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। सबसे छोटा स्कोर जिम्बाब्वे (70 रन) के नाम है।

टीम

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर 

दोनों टीमों के पास कई स्टार खिलाड़ी हैं, जिसके कारण मैच में कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है। संभावित एकादश: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह। संभावित एकादश: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, आघा सलमान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

रोहित ने इस मैदान पर 3 मैच खेले हैं और 91.00 की औसत के साथ 182 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रन रहा है। उन्होंने इस मैदान पर 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 22 चौके और 5 छक्के लगाए हैं।