एशिया कप 2023: श्रीलंका के खिलाफ भारतीय पारी 213 रन पर सिमटी, रोहित ने लगाया अर्धशतक
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 में सुपर-4 चरण के चौथे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया। श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 213 रन बनाए।
भारत से कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 53 रन बनाए। श्रीलंका से दुनिथ वेल्लालागे सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 5 विकेट लेते हुए भारतीय टीम को समेटने में अहम भूमिका निभाई।
आइए भारत की पारी पर एक नजर डालते हैं।
रोहित
रोहित और गिल ने दिलाई अच्छी शुरुआत
पिछले मैच में शतकीय साझेदारी करने वाले रोहित और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ भी अच्छी शुरुआत दिलाई। भारत को 80 रन के स्कोर पर 12वें ओवर के दौरान गिल के रूप में पहला झटका लगा।
पारी की शुरुआत करने आए गिल 25 गेंदों में 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले गिल आज अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके।
लड़खड़ाई
उम्दा शुरुआत के बाद लड़खड़ाई भारतीय पारी
उम्दा शुरुआत के बाद भारतीय पारी एकाएक लड़खड़ा गई। श्रीलंका की उम्दा स्पिन गेंदबाजी के चलते भारतीय बल्लेबाज निरंतर अंतराल पर आउट होते चले गए।
इस बीच विराट कोहली (3), हार्दिक पांड्या (5) और रविंद्र जडेजा (4) दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
मध्यक्रम में ईशान किशन ने 33 रन और केएल राहुल ने 39 रन का योगदान दिया।
निचले क्रम में अक्षर पटेल ने 26 रन बनाकर टीम को 200 रन के पहुंचाया।
वेल्लालागे
वेल्लालागे ने लिए 5 विकेट
भारत की पारी के 11वें ओवर के दौरान वेल्लालागे गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने अपनी पहली गेंद पर ही गिल (19) को बोल्ड कर दिया। अपने अगले ओवर में ही उन्होंने कोहली (3) को मिडविकेट पर फील्डिंग कर रहे दासुन शनाका के हाथों कैच आउट कराया।
इसके बाद उन्होंने रोहित (53), राहुल (39) और हार्दिक (5) को पवेलियन की राह दिखाई।
अपने 10 ओवर में वेल्लालागे ने 40 रन देते हुए 5 विकेट लिए।
स्पिन
असलांका ने किया अविश्वसनीय प्रदर्शन
वेल्लालागे द्वारा शीर्षक्रम को परेशान करने के बाद चरित असलांका ने भी कमाल की गेंदबाजी की।
पार्ट टाइम गेंदबाजी करने वाले असलांका ने स्पिन के लिए अच्छी नजर आ रही पिच पर किशन (33), जडेजा (4), जसप्रीत बुमराह (5) और कुलदीप यादव (0) के विकेट लिए।
उन्होंने 9 ओवर में 18 रन देते हुए 4 विकेट लिए। यह उनके वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
महेश तीक्षणा ने 41 रन देते हुए 1 विकेट लिया।
रोहित
रोहित ने पूरे किए अपने 10,000 रन
रोहित ने 48 गेंदों पर 110.42 की स्ट्राइक रेट से 53 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी लगाए। यह उनके वनडे करियर का 51वां अर्धशतक है। इस बीच रोहित ने अपने वनडे करियर के 10,000 रन भी पूरे किए।
सचिन तेंदुलकर (18,426), कोहली (13,027), सौरव गांगुली (11,221), राहुल द्रविड़ (10,768) और महेंद्र सिंह धोनी (10,599) के बाद वह ऐसा करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बने।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी भारतीय पारी 49.1 ओवर में आउट हुई। इस मैच में सभी 10 विकेट श्रीलंकाई स्पिनरों ने लिए। यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहला मौका है, जब भारत के सभी विकेट स्पिनरों ने लिए हैं।