एशिया कप 2023: कौन है दुनिथ वेल्लालागे, जिन्होंने भारत के खिलाफ झटके 5 विकेट?
एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम के युवा स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने भारतीय शीर्षक्रम के प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट लिए। उन्होंने आर प्रेमदासा स्टेडियम में अपने युवा करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (5/40) किया। आइए उनके प्रदर्शन और अब तक के सफर पर एक नजर डालते हैं।
वेल्लालागे ने लिए भारत के प्रमुख विकेट
भारत की पारी के 11वें ओवर के दौरान वेल्लालागे गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने अपनी पहली गेंद पर ही शुभमन गिल (19) को बोल्ड कर दिया। अपने अगले ओवर में ही उन्होंने विराट कोहली (3) को मिडविकेट पर फील्डिंग कर रहे दासुन शनाका के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद उन्होंने रोहित शर्मा (53), केएल राहुल (39) और हार्दिक पांड्या (5) को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने अपने 10 ओवर में 40 रन देते हुए 5 विकेट लिए।
भारत के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेने वाले चौथे श्रीलंकाई स्पिनर बने वेल्लालागे
वेल्लालागे भारत के खिलाफ वनडे मैचों में 5 विकेट हॉल लेने वाले चौथे श्रीलंकाई स्पिनर बन गए। उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन, अजंता मेंडिस और अकिला धनंजय ऐसे श्रीलंकाई स्पिनर हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। वेल्लालागे की आज की गेंदबाजी किसी भी बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज का भारत के खिलाफ दूसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। बता दें कि शाकिब अल हसन (5/36) इस सूची में शीर्ष पर हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
20 वर्षीय वेल्लालागे वनडे अंतरराष्ट्रीय में 5 विकेट लेने का कारनामा करने वाले सबसे युवा श्रीलंकाई गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड चरिथा बुद्धिका के नाम था, जिन्होंने 21 साल की उम्र में 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।
अंडर-19 विश्व कप 2022 में वेल्लालागे ने लिए थे सर्वाधिक विकेट
पिछले साल अंडर-19 विश्व कप में वेल्लालागे श्रीलंका की ओर से खेले थे। वह उस टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 6 मैचों में 13.59 की औसत के साथ 17 विकेट अपने नाम किए थे। दूसरी तरफ उन्होंने बल्लेबाजी में भी कमाल किया था। उन्होंने 44.00 की औसत और 70.40 की स्ट्राइक रेट से 264 रन बनाए थे। वह अपनी टीम से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे।
वेल्लालागे के वनडे करियर पर एक नजर
वेल्लालागे ने अपने वनडे करियर का आगाज पिछले साल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने अब तक 13 वनडे मैचों की 12 पारियों में 24.17 की औसत और 5.30 की इकॉनमी रेट के साथ 18 विकेट ले लिए हैं। उन्होंने पहली बार वनडे में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। वह इस मैच से पहले भारतीय टीम के खिलाफ 3 वनडे पारियों में गेंदबाजी कर चुके थे और उनमें कोई विकेट नहीं ले सके थे।