एशिया कप 2023: भारत की पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी वनडे जीत, बने ये रिकॉर्ड्स
एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 228 रन से हरा दिया। यह भारत की पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी जीत है। भारत ने विराट कोहली (122*) और केएल राहुल (111*) के शतकों की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 356/2 का स्कोर बनाया। जवाब में पाकिस्तानी टीम कुलदीप यादव (5/ 25) की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ा गई। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
भारत ने दर्ज की आसान जीत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत से रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) ने अर्धशतक लगाए और पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की। इसके बाद कोहली और राहुल ने 233 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने जब 128 के स्कोर तक अपने 8 विकेट खो दिए, तब चोटिल खिलाड़ियों के चलते पाकिस्तान ने आगे बल्लेबाजी नहीं की और भारत को जीत मिली।
रोहित ने लगाया 50वां अर्धशतक
रोहित ने 49 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का 50वां अर्धशतक है। रोहित ने एशिया कप के वनडे प्रारूप में 9 बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाया। इसके साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी भी की। भारतीय कप्तान के वनडे करियर में अब 9,978 रन हो गए हैं। इस बीच वह 30 शतक भी लगा चुके हैं।
गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ लगाया अपना पहला अर्धशतक
गिल ने 52 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके लगाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 111.54 की रही। उनके वनडे करियर में अब 30 मैचों में 62.88 की औसत और 102.94 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,572 रन हो गए हैं। वह अपने युवा करियर में 208 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 शतक और 8 अर्धशतक लगा चुके हैं।
कोहली ने लगाया 47वां शतक
बीते रविवार (10 सितंबर) को बारिश के कारण जब खेल संभव नहीं हो पाया था, तब कोहली क्रीज पर 8 रन बनाकर मौजूद थे। उन्होंने रिजर्व डे में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और अपने वनडे करियर का 47वां शतक 84 गेंदों में पूरा किया। वह 94 गेंदों में 122 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने हर विपक्षी गेंदबाज की पिटाई की।
कोहली ने सबसे तेज पूरे किए 13,000 वनडे रन
कोहली ने अपने वनडे करियर की 267 पारियों मे 13,000 रन पूरे किए हैं। वह सबसे कम पारियों में यह आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 321 पारियों में यह आंकड़ा छूआ था। ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने 341 पारियों में, श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने 363 पारियों में और जयसूर्या ने 416 पारियों में 13,000 रन पूरे किए थे।
कोहली ने पोंटिंग के इस रिकॉर्ड की बराबरी की
कोहली ने अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 112 बार 50 से अधिक की पारी (शतक-47 और अर्धशतक- 65) खेली है। उन्होंने इस मामले में पोंटिंग की बराबरी की है, जिन्होंने 30 शतक और 82 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 145 बार यह कारनामा किया था। तेंदुलकर ने वनडे में 96 अर्धशतक और 49 शतक लगाए थे। उनके बाद संगाकारा (शतक- 25, अर्धशतक-93) हैं।
कोलंबो ने कोहली ने लगाया लगातार चौथा शतक
कोहली के नाम अब कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में अपनी पिछली 4 वनडे पारियों में शतक हैं। उनके इस मैदान पर पिछले 4 स्कोर 128*(119), 131(96), 110*(116), और 122*(94) हैं। 50 ओवर प्रारूप में कोहली का इस मैदान पर औसत 128.20 रहा है। उन्होंने यहां पर 9 वनडे मैचों में 99.84 की स्ट्राइक रेट से 641 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक भी निकला है।
कोहली का वनडे क्रिकेट में वर्चस्व बरकरार
कोहली 50 ओवर प्रारूप में सबसे तेज 8,000 रन (175 पारी), 9,000 रन (194 पारी), 10,000 रन (205 पारी), 11,000 रन (222 पारी), 12,000 रन (242 पारी) और 13,000 रन (267 पारी) बनाने का कारनामा कर चुके हैं।
रिजर्व डे पर निकला मैच का परिणाम
इस मैच में बारिश का खलल देखने को मिला, जिसके चलते मैच का परिणाम रिजर्व डे पर निकला। बीते रविवार (10 सितंबर) को जब भारत ने 24.1 ओवर के बाद 147/2 का स्कोर बना लिया था, तब बारिश के चलते आगे मैच सम्भव नहीं हो पाया। इसके बाद बचा हुआ मैच रिजर्व डे (11 सितंबर) में खेला गया, जिसमें भारत ने बाजी मारी। बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच ग्रुप चरण का मैच बारिश के चलते ही बेनतीजा रहा था।
राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ लगाया पहला शतक
राहुल ने कोहली के साथ मिलकर पहले पारी को संभाला और फिर धीरे-धीरे रन गति को बढ़ाना शुरू कर दिया। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने 100 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 106 गेंदों में 111 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 शानदार चौके और 2 बेहतरी नछक्के भी जड़े। यह पाकिस्तान के खिलाफ राहुल का पहला शतक है। इसके साथ-साथ यह उनके वनडे करियर का छठा शतक है।
न्यूजबाइट्स प्लस
यह तीसरा ऐसा मौका है जब भारत के नंबर-3 और नंबर-4 के बल्लेबाजों ने किसी वनडे मैच में शतक लगाए हैं। इससे पहले राहुल द्रविड़ और तेंदुलकर (बनाम केन्या, 1999) और साथ ही गौतम गंभीर और कोहली (बनाम श्रीलंका, 2009) ऐसा कर चुके हैं।
राहुल ने पूरे किए अपने 2,000 रन
राहुल ने 56 वनडे की 53 पारियों में 45 से अधिक की औसत के साथ 2,000 रन पूरे किए हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 85 से ऊपर का रहा है। उन्होंने इस मामले में कोहली की बराबरी की है, जिन्होंने भी अपने वनडे करियर में ये आंकड़ा छूने के लिए 53 पारियों का सहारा लिया था। राहुल वनडे में 2,000 रन पूरे करने वाले संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज भारतीय बने हैं।
राहुल और कोहली ने की रिकॉर्ड साझेदारी
कोहली और राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 113 गेंदों में 233* रन की अटूट साझेदारी हुई। एशिया कप के इतिहास की ये सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। यह वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से होने वाली सबसे बड़ी कोहली-राहुल की जोड़ी ने 27 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू और सचिन ने शारजाह में साल 1996 में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 231 रन जोड़े थे।
कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ झटके 5 विकेट
कुलदीप ने अपने दूसरे ओवर में फखर जमान (27) को बोल्ड करते हुए अपनी पहली सफलता हासिल की। इसके बाद उन्होंने अपने चौथे ओवर में आगा सलमान (23) को पवेलियन की राह दिखाई। भारतीय चाइनामैन गेंदबाज के सामने विपक्षी बल्लेबाज बेबस नजर आए। इसके बाद उन्होंने इफ्तिखार अहमद (23), शादाब खान (6) और फहीम अशरफ (4) के विकेट लिए। उन्होंने 8 ओवर में 25 रन देते हुए 5 विकेट लिए। यह उनका पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन है।
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ दर्ज की सबसे बड़ी जीत
भारत ने यह मैच 228 रनों से जीता, जो वनडे क्रिकेट में (रनों के मामले में) पाकिस्तान के खिलाफ उनकी सबसे बड़ी जीत थी। यह भारत द्वारा 50 ओवर के प्रारूप में पाकिस्तान के खिलाफ 200 रन से अधिक के अंतर से जीत दर्ज करने का पहला उदाहरण है। पाकिस्तान पर उनकी पिछली सबसे बड़ी जीत 2008 में मीरपुर में आई थी। भारत ने उस मैच में पाकिस्तान को 140 रनों से हराया था।