
एशिया कप 2023: हारिस रऊफ ने बांग्लादेश के खिलाफ लिए 4 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण के पहले मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की उम्दा गेंदबाजी देखने को मिली, जिसके चलते बांग्लादेश क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 193 रन बनाकर ही ढेर हो गई।
बांग्लादेश की टीम को सस्ते समेटने में हारिस रऊफ की अहम भूमिका रही, जिन्होंने 4 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने अपने वनडे करियर के 50 विकेट भी पूरे किए।
आइए रऊफ के प्रदर्शन और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
घातक रही रऊफ की गेंदबाजी
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम जैसी सपाट पिच पर भी रऊफ की गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं दिखा। उनकी गति और उछाल के सामने विपक्षी बल्लेबाज सहमे हुए नजर आए।
दाएं हाथ के रऊफ ने मोहम्मद नईम (20) के रूप में अपनी पहली विकेट हासिल की। इसके बाद उन्होंने विपक्षी टीम के तौहीद हृदोय (2), मुशफिकुर रहीम (64) और तस्कीन अहमद (0) के विकेट हासिल किए।
उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने 6 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए।
50 विकेट
संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज 50 विकेट वाले पाकिस्तानी बने रऊफ
29 वर्षीय रऊफ ने अपने 27वें वनडे मैच की 27वीं पारी में 50 विकेट पूरे किए। वह संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने वाले पाकिस्तानी बने। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वकार यूनिस की बराबरी की।
इस सूची में शीर्ष पर हसन अली हैं, जिन्होंने 24 पारियों में यह आंकड़ा छूआ था। दूसरे नंबर पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी हैं, जिन्होंने 25 पारियों में 50 विकेट पूरे किए थे।
राउफ
रऊफ ने किया अपना दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
रऊफ ने अपने वनडे करियर के अब तक का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (4/19) किया है। यह चौथा मौका है, जब उन्होंने किसी वनडे मैच में 4 विकेट लिए हैं।
बता दें कि रऊफ का वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है, जो अफगानिस्तान के खिलाफ आया था।
उनके अब वनडे में 23.81 की औसत और 5.68 की इकॉनमी रेट से 53 विकेट हो गए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
रऊफ पाकिस्तान के एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने डेब्यू के बाद से 50 से अधिक विकेट लिए हैं। शाहीन अफरीदी इस अवधि में 40 से अधिक वनडे विकेट लेने वाले एकमात्र अन्य पाकिस्तानी हैं।
एशिया कप
एशिया कप 2023 में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों का कहर जारी
इस समय खेले जा रहे एशिया कप में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों का कहर जारी है। इस समय रऊफ 3 मैचों में 10.33 की औसत के साथ सर्वाधिक 9 विकेट ले चुके हैं।
उनके साथी गेंदबाज नसीम शाह और शाहीन अफरीदी ने 7-7 विकेट लिए हुए हैं। इस बीच नसीम का औसत (12.43), अफरीदी (14.86) के मुकाबले बेहतर है।
पाकिस्तान के स्पिन ऑलराउंडर शादाब खान ने 4 विकेट लिए हुए हैं।