एशिया कप 2023: बांग्लादेश को लगा झटका, इबादत हुसैन चोट के कारण हुए बाहर
आगामी एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होनी है, इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर है। दरअसल, बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन चोट के कारण इस प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर अनकैप्ड तंजीम हसन साकिब को शामिल किया गया है। बता दें कि बांग्लादेशी टीम एशिया कप 2023 में अपना पहला मैच 31 अगस्त को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
अब तक फिट नहीं हो सके हैं इबादत
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने 12 अगस्त को शाकिब अल हसन की कप्तानी में अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी, जिसमें इबादत को चुना गया था। वह पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे और इस समय रिकवरी कर रहे हैं। BCB के प्रमुख चिकित्सक डॉ. देबाशीष चौधरी ने कहा कि विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इबादत की रिकवरी की जा रही है और वह एशिया कप में नहीं खेलेंगे।
इबादत का चोटिल होना टीम के लिए है कितना नुकसान?
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज इबादत ने अपने युवा वनडे करियर में प्रभावित किया है। उन्होंने अब तक सिर्फ 12 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 22.90 की औसत और 5.60 की इकॉनमी रेट के साथ 22 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ 42 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है। उन्होंने अपना पिछला वनडे मैच जुलाई में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। उन्होंने 2022 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था।
तंजीम के लिस्ट-A करियर पर एक नजर
टीम में शामिल किए गए 20 वर्षीय तंजीम दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। वह पिछले महीने इमर्जिंग एशिया कप में बांग्लादेश-A टीम से खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 3 मैचों में 9 विकेट लिए थे। अपने अब तक के लिस्ट-A करियर में उन्होंने 37 मैच खेले हैं, जिसमें 28.82 की औसत और 5.44 की इकॉनमी रेट के साथ 57 विकेट लिए हैं। इस बीच वह 1 फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं।
ऐसी है एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम
बांग्लादेशी टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, महेदी हसन , मोहम्मद नईम, शमीम हुसैन, तंजीद हसन और तंजीम हसन।
बांग्लादेश ने खेले टूर्नामेंट के 3 फाइनल
बांग्लादेश टीम अब तक एक बार भी एशिया कप की विजेता नहीं बन पाई है। उसे 3 बार उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा है। टीम के लिए बड़ी उपलब्धि यही है कि पिछले 5 में से 3 संस्करणों में उसने फाइनल में प्रवेश किया है। टीम 2012, 2016 और 2018 में दूसरे स्थान पर रही थी। बांग्लादेश को 2012 और 2018 संस्करणों के फाइनल में करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।