
एशिया कप की तारीखों का हुआ ऐलान, पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे मुकाबले
क्या है खबर?
एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एशिया कप की तारीखों और जगह का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट का आगाज 31 अगस्त से होगा और फाइनल मुकाबला 17 सितंबर 2023 को खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। ये टीम भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान होंगी।
टूर्नामेंट के दौरान 13 मुकाबले खेले जाएंगे। इसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा प्रस्तावित 'हाइब्रिड मॉडल' से खेला जाएगा।
आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
मॉडल
'हाइब्रिड मॉडल' के तहत खेले जाएंगे मुकाबले
इस टूर्नामेंट में 2 ग्रुप होंगे। हर ग्रुप से 2 टीम सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेगी। सुपर-4 की शीर्ष-2 टीमें फाइनल खेलेंगी। 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत 4 मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बचे हुए 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे।
भारत अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा। इसके अलावा, फाइनल भी श्रीलंका में खेला जाएगा।
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 मैच होने तय हैं। ऐसे में यह रोमांचक टूर्नामेंट होगा।
मामला
ACC को क्यों माननी पड़ी PCB की बात?
ACC एशिया कप के लिए तारीखों का ऐलान नहीं कर पा रहा था। इसका कारण भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच विवाद था।
भारत ने पाकिस्तान का दौरा करने से इंकार कर दिया था। इसके बाद PCB का कहना था कि अगर हाइब्रिड मॉडल नहीं माना जाता है तो वह विश्व कप खेलने भारत नहीं जाएंगे।
अगर ऐसा होता तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और ACC की कमाई आधी हो जाती और उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता।
मुकाबले
यहां खेले जा सकते हैं मुकाबले
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में जो एशिया कप के 4 मुकाबले खेले जाएंगे, ये सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित होंगे।
ये मैच पाकिस्तान बनाम नेपाल, अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान और श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के बीच होंगे।
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि भारत अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलने वाला है। ऐसे में विश्व कप से पहले सभी टीमों के लिए अच्छी तैयारी होगी।
ग्रुप
भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में रहेंगे
इस साल की शुरुआत में मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि भारत और पाकिस्तान एशिया कप के दौरान एक ही ग्रुप में रहेंगे।
इस ग्रुप में नेपाल की टीम भी नजर आएगी।
दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश क्रिकेट टीम, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम होंगी।
इससे पहले साल 2022 में एशिया कप खेला गया था। इसे श्रीलंका ने जीता था। इसे टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था, लेकिन इस बार इसे वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा।