एशिया कप 2023: अक्षर पटेल का इस साल वनडे में रहा बेहद खराब प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
एशिया कप क्रिकेट का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय दल में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को चुना गया है, जबकि युजवेंद्र चहल को बाहर रखा गया है। अक्षर को टीम में इसलिए मौका मिला है, क्योंकि अक्षर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपना योगदान दे सकते हैं। हालांकि, उनका प्रदर्शन इस साल कुछ खास नहीं रहा है।
साल 2023 में कैसा रहा है अक्षर का प्रदर्शन?
इस साल अक्षर को अब तक 6 वनडे मैच खेलने का मौका मिला है, इस दौरान उन्होंने 53.33 की खराब औसत के साथ सिर्फ 3 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/57 का रहा। बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 6 मैच की 6 पारियों में सिर्फ 16.00 की औसत से 64 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 29 रन रहा है। उन्होंने 87.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 2 बार नाबाद रहे।
एशिया महाद्वीप पर कैसा रहा है अक्षर का प्रदर्शन?
इस बार एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जा रहा है। भारत के सभी मुकाबले श्रीलंका में होंगे। एशिया महाद्वीप में अक्षर ने 35 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 21.06 की औसत से 316 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 100.31 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 56 रन है और उन्होंने 1 अर्धशतक लगाया है। गेंदबाजी में उन्होंने 35 मैच में 33.17 की औसत से 40 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/34 का रहा है।
एशिया कप खेलने वाली टीमों के खिलाफ अक्षर का प्रदर्शन
अक्षर ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 7 वनडे खेले हैं और 42.60 की औसत से 5 विकेट लिए हैं। श्रीलंका के खिलाफ अक्षर को 12 वनडे मुकाबले खेलने का मौका मिला है और उन्होंने 23.72 की औसत से 18 विकेट झटके हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 19.00 की औसत से 95 रन और श्रीलंका के खिलाफ 23.00 की औसत से 69 रन बनाए हैं। अफगानिस्तान, पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ अक्षर एक भी मैच नहीं खेले हैं।
कैसा रहा है अक्षर का वनडे करियर?
वनडे में अक्षर ने अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ साल 2014 में खेला था। उन्होंने अब तक 12 वनडे मैच खेले हैं और 31.48 की औसत से 58 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/24 का रहा है। उन्होंने 4.51 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। बल्लेबाजी में इस खिलाड़ी ने 52 मैच में 18.77 की औसत से 413 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 64 रन रहा है और उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं।