
एशिया कप 2023: गिल ने बनाए सर्वाधिक रन, पाथिराना ने लिए सर्वाधिक विकेट
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को 10 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने अपना 8वां खिताब जीता।
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को महज 50 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया।
जवाब में भारतीय टीम ने महज 6.1 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
इस संस्करण में सर्वाधिक रन, सर्वाधिक विकेट और अन्य आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
फाइनल मैच
सिराज की घातक गेंदबाजी के चलते भारत ने 10 विकेट से जीता मैच
फाइनल मैच में श्रीलंका ने महज 12 रन के स्कोर तक अपने 6 विकेट खो दिए। इस बीच कुसल परेरा, सदीर समविक्रमा, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा और दासुन शनाका अपना खाता भी नहीं खोल सके।
खराब बल्लेबाजी करने वाला श्रीलंका महज 15.2 ओवर में ढेर हो गया। भारत से मोहम्मद सिराज ने 21 रन देते हुए 6 विकेट लिए।
जवाब में भारत से पारी की शुरुआत करने आए ईशान किशन (23*) और शुभमन गिल (27*) ने जीत दिला दी।
गिल
एशिया कप 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे गिल
एशिया कप 2023 में गिल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने इस संस्करण में 6 पारियों में 75.50 की औसत और 93.50 की स्ट्राइक रेट के साथ 302 रन बनाए। उनके स्कोर क्रमशः 10, 67*, 58, 19, 121 और 27 रन रहे।
गिल के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 300 रन का आंकड़ा नहीं छू सका।
उनके बाद श्रीलंका के कुसल मेंडिस (270 रन), सदीरा समरविक्रमा (215 रन) और पाकिस्तान के बाबर आजम (205 रन) रहे।
बल्लेबाजी
बल्लेबाजी के अन्य प्रमुख आंकड़े
इस संस्करण में कुल 7 शतक अलग-अलग बल्लेबाजों से देखने को मिले। गिल के अलावा बाबर, विराट कोहली, केएल राहुल, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज और इफ्तिखार अहमद ने शतक लगाए।
बाबर ने नेपाल के विरुद्ध सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (151) बनाया। मोहम्मद रिजवान सबसे अच्छे औसत (5 पारियों में 97.50) वाले बल्लेबाज रहे।
रोहित शर्मा सर्वाधिक छक्के (11) लगाने वाले बल्लेबाज रहे।
कुसल और रोहित ने सर्वाधिक 3-3 अर्धशतक लगाए।
गेंदबाजी
पाथिराना ने लिए सर्वाधिक 11 विकेट
श्रीलंका से मथीशा पाथिराना ने 24.54 की औसत से टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट (11) लिए।
फाइनल में 6 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज सिराज ने 12.20 की औसत के साथ 10 विकेट लिए।
श्रीलंकाई स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भी 10-10 विकेट लिए।
भारत के कुलदीप यादव, पाकिस्तान के हारिस रऊफ और बांग्लादेश के तस्कीन अहमद ने 9-9 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
कोहली और राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए 233* रन की साझेदारी की। ये एशिया कप 2023 में किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी रही।
गेंदबाजी
गेंदबाजी के अन्य प्रमुख आंकड़े
सिराज ने एक पारी में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन (श्रीलंका के खिलाफ 6/21) दर्ज किया।
सिराज के अलावा कुलदीप यादव (पाकिस्तान के खिलाफ 5/25) और वेल्लालागे (भारत के खिलाफ 5/40) ही 5 या उससे अधिक विकेट लेने वाले अन्य 2 गेंदबाज रहे।
हार्दिक पांड्या ने 3.34 की सर्वश्रेष्ठ इकॉनमी रेट (टूर्नामेंट में न्यूनतम 10 ओवर वाले गेंदबाजों में) दर्ज की। पांड्या ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत (11.33) भी हासिल की।
पोल