
एशिया कप, फाइनल: मोहम्मद सिराज एक वनडे ओवर में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में रविवार को यादगार प्रदर्शन किया।
इस मुकाबले में उन्होंने अपने वनडे करियर के 50 विकेट भी पूरे कर लिए। उन्होने अपने दूसरे ही ओवर में 4 विकेट लेकर विरोधियों खेमे में खलबली मचा दी।
सिराज ने अपने वनडे करियर में पहली बार 5 विकेट हॉल लेने में सफलता पाई है।
आइए सिराज के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
ऐसा रहा सिराज का प्रदर्शन
सिराज ने 3.00 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर के स्पैल में 21 रन खर्च कर 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
सिराज ने पारी की शुरुआत में ही पथुम निसांका (2), सदीरा समराविक्रमा (0), चरिथ असलंका (0) और धनंजय डी सिल्वा (4) को जल्दी आउट कर दिया।
इसके बाद उन्होंने कप्तान दासुन शनाका (0) और कुसल मेंडिस (17) के विकेट निकालकर श्रीलंका की कमर तोड़कर रख दी।
रिपोर्ट
भारत के लिए सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी
सिराज वनडे में भारत की ओर से संयुक्त रूप से चौथे सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
उन्होंने केवल 29वें मैच में ही इस उपलब्धि को हासिल किया। इतने ही मैचों में मोहम्मद शमी ने भी 50 विकेट पूरे किए थे।
भारत की ओर से सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व गेंदबाज अजीत आगरकर के नाम दर्ज हैं उन्होंने 23 मैचों ऐसा किया था। उनके बाद कुलदीप यादव (24) और जसप्रीत बुमराह (28) हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें सिराज की गेंदबाजी
The historical over of Mohammad Siraj.....!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 17, 2023
4 wickets in a single over. pic.twitter.com/aMd3cihLso
रिपोर्ट
सिराज ने हासिल की खास उपलब्धि
इस मैच के दौरान सिराज ने कुछ खास उपलब्धि भी अपने नाम की। वह एक ओवर में 4 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
इसके अलावा वह एशिया कप के फाइनल मुकाबले में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं।
सिराज (16 गेंद) वनडे में सबसे कम गेंदों में 5 विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज चमिंडा वास की बराबरी की।
रिपोर्ट
सिराज ने बनाए ये रिकॉर्ड
सिराज शुरुआती 10 ओवरों में भारत के लिए 2002 के बाद से 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
उनके बाद सूची में पूर्व भारतीय गेंदबाज जवागल श्रीनाथ (खिलाफ श्रीलंका 2003), भुवनेश्वर कुमार (खिलाफ श्रीलंका 2013), बुमराह (खिलाफ इंग्लैंड 2022) सिराज (खिलाफ श्रीलंका 2023) का नंबर है।
इसके अलावा सिराज एशिया कप में 6 विकेट हॉल लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने। उनसे पहले श्रीलंका के अजंता मेंडिस (6/13 खिलाफ भारत, कराची 2008) ने ऐसा किया था।
रिपोर्ट
ऐसा रहा है सिराज का वनडे करियर
29 साल के सिराज ने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था।
दाएं हाथ के गेंदबाज सिराज ने अब तक 29 मैचों में 19.13 की औसत से 53 विकेट लिए हैं।
इस फॉर्मेट में उनकी इकॉनमी रेट 4.78 की रही है। एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैच में आया है।
सिराज ने अपने वनडे करियर में पहली बार 5 विकेट हॉल लिया है। इससे पूर्व उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/32 था।