एशिया कप, सुपर-4: श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
एशिया कप 2022 के आखिरी सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी। दोनों टीमें पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी हैं तो यह मैच केवल उनके लिए अपनी तैयारियों को चेक करने वाला होगा। दोनों टीमों ने सुपर-4 में अपने दोनों मुकाबले जीते हैं और वे इसका समापन भी जीत के साथ ही करना चाहेंगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी रही है दोनों टीमों की आपसी भिड़ंत
टी-20 में पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 13 मुकाबले जीते हैं और आठ में उन्हें हार मिली है। 2016 में टी-20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में दोनों टीमों की भिड़ंत में पाकिस्तान ने बाजी मारी थी।
श्रीलंका की टीम में हो सकता है बदलाव
श्रीलंका के बल्लेबाजों ने सुपर-4 में आने के बाद से अपनी लय हासिल कर ली है और वे इसे बनाए रखना चाहेंगे। अब तक खेले सभी मैचों में लगातार निराश करने वाले चरिथ असलंका को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। असलंका की जगह ऑलराउंडर खिलाड़ी धनंजया डिसिल्वा को लाया जा सकता है। संभावित एकादश: निसंका, मेंडिस (विकेटकीपर), डिसिल्वा, गुनाथिलका, राजपक्षे, शनाका, हसरंगा, करुणारत्ने, तीक्षाणा, फर्नांडो और मधुशंका।
बिना बदलाव के उतर सकता है पाकिस्तान
पाकिस्तान ने अपना पिछला मुकाबला शानदार तरीके से जीता था और वे फाइनल से पहले अपनी लय को बनाए रखना चाहेंगे। कप्तान बाबर आजम का लगातार फ्लॉप होना पाकिस्तान के लिए परेशानी की बात है। हालांकि, टीम के लगातार जीत रहे होने से टीम को अधिक फर्क नहीं पड़ रहा है। टीम में बदलाव की गुंजाइश नहीं है। संभावित एकादश: बाबर (कप्तान), रिजवान, फखर, इफ्तिखार, खुशदिल, शादाब, आसिफ, नवाज, रौफ, शाह और हसनैन।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?
श्रीलंका ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक छह टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें से तीन में उन्हें जीत मिली है और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका ने दो जीत इस टूर्नामेंट में ही हासिल की हैं। पाकिस्तान ने इस मैदान पर सबसे अधिक 30 मुकाबले खेले हैं। इसमें से 18 में उन्हें जीत मिली है और 12 में हार का सामना करना पड़ा है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: कुशल मेंडिस और मोहम्मद रिजवान। बल्लेबाज: पथुम निसंका, फखर जमान और भानुका राजपक्षे। ऑलराउंडर्स: दसुन शनाका, शादाब खान और वनिंदु हसरंगा। गेंदबाज: नसीम शाह, हारिस रौफ और दिलशान मधुशंका। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाला यह मैच 09 सितंबर (शुक्रवार) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।