
एशिया कप 2022: हांगकांग को हराकर भारत ने सुपर-4 में बनाई जगह, बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
एशिया कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने दूसरे मैच में हांगकांग को 40 रनों से हराकर सुपर-4 में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 192/2 का स्कोर बनाया। भारत से विराट कोहली (59*) और सूर्यकुमार यादव (68*) ने नाबाद अर्धशतक लगाए।
जवाब में हांगकांग पूरे ओवर खेलकर 152/5 का स्कोर ही बना सकी।
मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती भारतीय टीम
भारत ने 38 के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया। रोहित 13 गेंदों में 21 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। वहीं केएल राहुल ने 39 गेंदों में 36 रन बनाए। इसके बाद कोहली और सूर्यकुमार ने अर्धशतक लगाकर ताबड़तोड़ साझेदारी करके टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।
जवाब में हांगकांग से किनचित शाह (30) और बाबर हयात (41) ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन जीत नहीं दिला सके।
रोहित
रोहित ने बतौर ओपनर 12,000 रन पूरे किए
पारी की शुरुआत करने आए रोहित ने 13 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 21 रनों की पारी खेली। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अपने 3,500 रन पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
इसके अलावा रोहित ने ओपनर के तौर पर अंतरराष्ट्रीय करियर में अपने 12,000 रन भी पूरे कर लिए हैं।
कोहली
कोहली ने लगाया 31वां अर्धशतक
विराट कोहली ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 31वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 44 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 59 रन बनाए।
कोहली ने सूर्यकुमार के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 42 गेंदों में 98 रनों की अटूट साझेदारी करके टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।
कोहली के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब 50.77 की औसत से 3,402 रन हो गए हैं।
सूर्यकुमार
सूर्यकुमार ने लगाया तेज अर्धशतक
आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आए सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का छठा अर्धशतक 22 गेंदों में पूरा कर लिया।
सूर्यकुमार ने 26 गेंदों में छह चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 68 रन बना डाले।
सूर्यकुमार के 25 मैचों में 39.89 की औसत से 758 रन हो गए हैं। इस बीच उन्होंने मनीष पांडे (709) को पीछे छोड़ा है।
रिकॉर्ड्स
रोहित ने कप्तानी में बनाए ये रिकॉर्ड्स
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत की यह 37 टी-20 में से 31वीं जीत है। उन्होंने विराट कोहली (30) से ज्यादा मैच बतौर कप्तान जीत लिए हैं। भारत में उनसे सफल कप्तान सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी है, जिन्होंने 41 टी-20 मैचों में भारत को जीत दिलाई है।
रोहित की कप्तानी में एशिया कप में भारत ने अपना लगातार सातवां मैच जीता है, जो इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी विनिंग स्ट्रीक है।