Page Loader
इस भारतीय खिलाड़ी को लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में फिर से खेलते देखना चाहते हैं हरभजन

इस भारतीय खिलाड़ी को लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में फिर से खेलते देखना चाहते हैं हरभजन

लेखन Neeraj Pandey
Nov 21, 2019
11:07 am

क्या है खबर?

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान भारत में अपने 250 टेस्ट विकेट भी पूरे किए थे। वह लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट से लंबे समय से दूर हैं और वर्तमान स्पिन विकल्पों को देखते हुए उनकी वापसी संभव नहीं लग रही हैै। हालांकि, हरभजन सिंह का मानना है कि अश्विन लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में एक और मौके के हकदार हैं।

बातचीत

अश्विन को मिलना चाहिए एक और मौका- हरभजन

हरभजन का कहना है कि लाल गेंद से हाल में शानदार प्रदर्शन करने वाले अश्विन को लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में एक और मौका दिया जाना चाहिए। महान स्पिनर ने कहा, "टी-20 क्रिकेट में यदि आप शुरुआत में स्पिनर से गेंदबाजी करवाना चाहते हैं तो आपको अश्विन जैसे विकेट लेने वाले गेंदबाज को मौका देना चाहिए। उन्होंने हाल में लाल गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है तो क्यों ना उन्हें एक और मौका दिया जाए।"

विविधताएं

अश्विन के पास है काफी विविधताएं- हरभजन

हरभजन ने यह भी कहा कि अश्विन गेंद को स्पिन कराते हैं और उनके पास काफी विविधताएं हैं, जबकि सुंदर जैसे गेंदबाज को अभी काफी सीखने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा, "मैं चाहता हूं कि युवा खिलाड़ी अच्छा करें, लेकिन उन्हें काफी कुछ सीखने की जरूरत है वर्ना उन्हें भी रिप्लेस कर दिया जाएगा। फिलहाल भारतीय टीम में स्थान पाने के लिए प्रतिस्पर्धा काफी ज़्यादा है।"

अश्विन का आखिरी मुकाबला

अश्विन ने 2017 में खेला था आखिरी लिमिटेड ओवर मुकाबला

भारतीय टेस्ट टीम में लगातार अपनी जगह बनाने में कामयाब रहने वाले अश्विन ने आखिरी लिमिटेड ओवर मुकाबला जुलाई 2017 में खेला था। इसके बाद कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के आने के बाद से अश्विन और रविंद्र जडेजा टीम से बाहर हो गए थे। जडेजा ने लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में वापसी कर ली और विश्व कप 2019 में भी खेले, लेकिन अश्विन वापसी करने में सफल नहीं हुए।

कुलचा

फिलहाल कुलदीप और चहल भारत की बेस्ट स्पिन जोड़ी हैं- हरभजन

अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को देखते हुए चयनकर्ता कई स्पिन विकल्पों पर काम कर रहे हैं। कुलदीप पिछली तीन टी-20 सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं तो वहीं दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ बाहर रहने वाले चहल ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार वापसी की। हरभजन ने कहा, "फिलहाल कुलदीप-चहल भारत की बेस्ट स्पिन जोड़ी हैं। वे आपके लिए विकेट निकालते हैं। जो भी विकेट निकालेगा वह टीम में बना रहेगा।"

तुलना

अश्विन, चहल और कुलदीप में कौन है बेहतर?

अश्विन ने भारत के लिए 111 वनडे मैचों में 4.92 की इकॉनमी के साथ 150 और 46 टी-20 में 6.98 की इकॉनमी के साथ 52 विकेट लिए हैं। चहल के नाम 50 वनडे में 5.07 की इकॉनमी के साथ 85 और 34 टी-20 में 7.99 की इकॉनमी के साथ 50 विकेट दर्ज हैं। कुलदीप ने 53 वनडे में 4.96 की इकॉनमी से 96 और 18 टी-20 में 6.73 की इकॉनमी से 35 विकेट लिए हैं।