LOADING...
एशेज सीरीज: इतिहास में इन खिलाड़ियों ने 1,000+ रन बनाने के साथ लिए हैं 100+ विकेट 
एशेज इतिहास में कमाल कर चुके हैं बॉथम (तस्वीर: एक्स/@ICC)

एशेज सीरीज: इतिहास में इन खिलाड़ियों ने 1,000+ रन बनाने के साथ लिए हैं 100+ विकेट 

Nov 19, 2025
06:02 pm

क्या है खबर?

टेस्ट क्रिकेट में ऑलराउंडर का ज्यादा महत्व होता है। ऐसे खिलाड़ी जो बल्लेबाजी करने के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कमाल करते हैं, उनसे टीमों को संतुलन मिलता है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच होने वाली एशेज सीरीज में भी कुछ खिलाड़ियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। इस बीच इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट इतिहास के उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने एशेज में 1,000+ रन बनाने के साथ 100+ विकेट लिए हैं।

#1 

इयान बॉथम (1,486 रन और 128 विकेट)

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज इयान बॉथम ने एशेज सीरीज में 32 टेस्ट खेले थे, जिसमें 29.13 की औसत के साथ 1,486 रन बनाए थे। उन्होंने 149* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए थे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 58 पारियों में 28.04 की औसत के साथ 128 विकेट लिए थे। इस बीच उन्होंने 7 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए थे।

#2 

मोंटी नोबल (1,905 रन और 115 विकेट)

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मोंटी नोबल ने इंग्लैंड के खिलाफ 39 टेस्ट (1898-1909) खेले थे, जिसकी 68 पारियों में 30.72 की औसत के साथ 1,905 रन बनाए थे। उन्होंने एशेज में 1 शतक और 15 अर्धशतक भी लगाए थे। गेंदबाजी में नोबल ने 66 पारियों में 24.86 की औसत के साथ 115 सफलताएं हासिल की थी। दाएं हाथ से ऑफ स्पिन करने वाले नोबल ने एशेज में 9 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए थे।

#3 

विल्फ्रेड रोड्स (1,706 रन और 109 विकेट)

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी विल्फ्रेड रोड्स ने 41 टेस्ट की 69 पारियों में 31.01 की औसत के साथ 1,706 रन बनाए थे। उन्होंने 179 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 1 शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए थे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 65 पारियों में 24.00 की औसत के साथ 109 विकेट अपने नाम किए थे। इस बीच उन्होंने 6 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए थे।

#4 

जॉर्ज गिफेन (1,131 रन और 101 विकेट)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जॉर्ज गिफेन ने 26 मैचों की 46 पारियों में 24.58 की औसत के साथ 1,131 रन रन बनाए थे। एशेज सीरीज में उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए थे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाजी करने वाले गिफेन ने 40 पारियों में 27.09 की औसत के साथ 101 विकेट चटकाए थे। उनका पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 117 रन देते हुए 7 विकेट लेना रहा था।