LOADING...
एशेज सीरीज में मिचेल स्टार्क ने 5वीं बार लिया 5 विकेट हॉल, ये रिकॉर्ड्स बनाए
मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी की (तस्वीर: एक्स/@CricCrazyJohns)

एशेज सीरीज में मिचेल स्टार्क ने 5वीं बार लिया 5 विकेट हॉल, ये रिकॉर्ड्स बनाए

Nov 21, 2025
11:47 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एशेज सीरीज 2025-26 के पहले टेस्ट में घातक गेंदबाजी की है। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पर्थ टेस्ट के पहले दिन 5 विकेट हॉल और कुल 7 विकेट अपने नाम किए। ये उनके टेस्ट करियर का 17वां 5 विकेट हॉल रहा। उन्होंने एशेज सीरीज के इतिहास में 5वीं बार ये कारनामा किया है। ऐसे में आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।

गेंदबाजी

ऐसी रही स्टार्क की गेंदबाजी 

स्टार्क ने मैच के पहले ओवर से ही घातक गेंदबाजी की। उन्होंने सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (0) को छठी गेंद पर ही चलता कर दिया। इसके बाद उन्होंने बेन डकेट (21), जो रूट (0), बेन स्टोक्स (6), गस एटकिंसन (1), जेमी स्मिथ (33) और मार्क वुड (0) को अपना शिकार बनाया। स्टार्क ने 12.5 ओवर गेंदबाजी की और 4 मेडन के साथ 74 रन खर्च किए। ये उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी रहा।

उपलब्धि

स्टार्क ने ये उपलब्धि की अपने नाम 

स्टार्क अपने टेस्ट डेब्यू के बाद पहली पारी के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। स्टार्क ने पहली पारी के पहले ओवर में 7 विकेट (40 ओवर) चटकाए हैं। उनके बाद जेम्स एंडरसन का नाम आता है, जिन्होंने 61 ओवर फेंककर 6 विकेट लिए हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 13 ओवरों में 5 विकेट हासिल किए, जबकि केमार रोच ने 36 ओवर डालकर 4 विकेट लिए हैं।

Advertisement

जानकारी

स्टार्क ने ये रिकॉर्ड किया अपने नाम 

स्टार्क एशेज में 100 विकेट पूरे करने वाले पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन गए हैं। कोई दूसरा बाएं हाथ का तेज गेंदबाज 90 एशेज विकेट भी नहीं ले पाया है। मिचेल जॉनसन 87 विकेट के साथ स्टार्क के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

Advertisement

एशेज

स्टार्क ने 23वें एशेज मुकाबले में पूरे किए 100 विकेट 

स्टार्क ने एशेज सीरीज में अब तक 23 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 43 पारियों में उन्होंने 26.70 की औसत के साथ 104 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 5 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए हैं। वह इस प्रतिष्ठित सीरीज में विकेटों का शतक लगाने वाले कुल 21वें गेंदबाज बन गए हैं। बता दें कि एशेज में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड शेन वॉर्न (195) के नाम पर दर्ज है।

जानकारी

स्टोक्स को 10वीं बार स्टार्क ने किया आउट 

स्टार्क ने इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स को भी चलता किया। इस तेज गेंदबाज ने उन्हें 10वीं बार अपना शिकार बनाया। वह स्टार्क को सबसे ज्यादा 6 बार बोल्ड कर चुके हैं। दूसरे स्थान पर रविचंद्रन अश्विन हैं, जिन्होंने उन्हें 5 बार बोल्ड किया है।

पारी

172 रन पर ऑलआउट हुई इंग्लैंड की टीम 

स्टार्क की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की पूरी पारी 172 रन पर समाप्त हो गई। हैरी ब्रूक ने टीम के लिए एकमात्र अर्धशतक (52) लगाया। उनके अलावा ओली पोप के बल्ले से 46 रन निकले। अपना पहला टेस्ट खेल रहे ब्रेंडन डॉगेट ने भी अच्छी गेंदबाजी की और 7 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए। कैमरून ग्रीन को 1 सफलता मिली। स्कॉट बोलैंड ने 10 ओवर में 62 रन खर्च किए। उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली।

करियर

ऐसा रहा है स्टार्क का टेस्ट करियर 

स्टार्क ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2011 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक कुल 101 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 193 पारियों में 26.70 की औसत से 409 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 17 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 7/58 का रहा है। इस खिलाड़ी ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा विकेट इंग्लैंड के खिलाफ ही लिए हैं।

Advertisement