एशेज सीरीज 2025-26: तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, पैट कमिंस की हुई वापसी
क्या है खबर?
एशेज सीरीज 2025-26 का तीसरा टेस्ट 17 दिसंबर से खेला जाना है, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है। एडिलेड टेस्ट की 15 सदस्यीय टीम में कप्तान पैट कमिंस की वापसी हुई है। बता दें कि कमिंस सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट में नहीं खेले थे और उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में मेजबान टीम ने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। आइए ऑस्ट्रेलिया की टीम पर एक नजर डालते हैं।
बयान
एडिलेड में वापसी करेंगे कमिंस- कोच मैकडोनाल्ड
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पिछले हफ्ते गाबा टेस्ट के लिए चुने जाने के करीब थे, लेकिन उन्होंने वापसी के लिए कोई जोखिम नहीं लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रमुख कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा, "वह हमारी सोच से कहीं आगे थे। हमें लगता है कि वह एडिलेड की चुनौतियों के लिए अच्छी स्थिति में होंगे। मेरा मानना है कि नेट्स में अभ्यास करके उन्होंने खुद को तैयार कर दिया है। उनका शरीर खेलने के लिए तैयार है।"
ख्वाजा
ख्वाजा को भी मिली जगह
उस्मान ख्वाजा ने भी टीम में अपनी जगह बनाए रखी है। वह पर्थ में खास प्रदर्शन नहीं कर सके और पीठ की चोट की वजह से गाबा टेस्ट भी नहीं खेल पाए थे। मैकडोनाल्ड ने कहा कि ब्रिस्बेन में नेट्स पर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने कहा, "ख्वाजा फिट और उपलब्ध होने चाहिए।" "ऐसा माना जाता है कि वह सिर्फ ओपनिंग ही कर सकते हैं। हालांकि, वह किसी भी नंबर पर खेल सकते हैं।"
टीम
ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम
कमिंस कमर में खिंचाव की चोट की वजह से लंबे समय से टेस्ट नहीं खेले हैं। उन्होंने इस साल जुलाई में सबीना पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेला है। तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, जेक वेदराल्ड, और ब्यू वेबस्टर।
सीरीज
ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से बनाई हुई है बढ़त
इंग्लैंड को पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में 8 विकेट से शिकस्त मिली थी। उस मैच में इंग्लिश टीम ने 172 और 164 रन के स्कोर किए थे। ये मुकाबला सिर्फ 2 दिनों के भीतर ही समाप्त हो गया था। इसके बाद गाबा में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी। पिंक बॉल से वो मुकाबला खेला गया था।