LOADING...
एशेज सीरीज के इतिहास में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज
लियोनार्ड हटन ने कई कमाल की पारियां खेली हैं (तस्वीर: एक्स/@ICC)

एशेज सीरीज के इतिहास में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज

Nov 17, 2025
09:08 am

क्या है खबर?

एशेज सीरीज के लंबे इतिहास में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कई दिग्गज बल्लेबाजों ने यादगार पारियां खेली हैं, लेकिन कुछ नाम ऐसे हैं जिन्होंने अपनी बेमिसाल बल्लेबाजी से इतिहास में सुनहरा अध्याय लिख दिया। इन बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न सिर्फ रन बनाए, बल्कि मैच का रुख बदलने वाली ऐतिहासिक पारियां खेलकर खुद को महान बनाया। आगामी एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड के लिए इस सीरीज के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाजों पर नजर डालते हैं।

#1

लियोनार्ड हटन (364 रन) 

इस सूची में पहले स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी लियोनार्ड हटन हैं। उन्होंने साल 1938 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 364 रन की उम्दा पारी खेली थी। द ओवल के मैदान पर इस खिलाड़ी ने 847 गेंदों का सामना किया था। उनके बल्ले से 35 चौके निकले थे। हटन की पारी के दम पर इंग्लैंड ने पहली पारी में 903/7 रन बनाकर पारी घोषित की थी। इंग्लैंड को पारी और 579 रनों से जीत मिली थी।

#2

टिप फोस्टर (287 रन) 

दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज टिप फोस्टर हैं। उन्होंने साल 1903 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 287 रन की शानदार पारी खेली थी। फोस्टर इंग्लैंड की पहली पारी में नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने 419 मिनट तक बल्लेबाजी की थी और उनके बल्ले से 37 चौके निकले थे। उनकी पारी के दम पर इंग्लैंड 577 रन बनाने में सफल रही थी। इंग्लैंड को उस मैच में 5 विकेट से जीत मिली थी।

#3

केन बैरिंगटन (256 रन) 

तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के लिए 82 टेस्ट मैच खेले केन बैरिंगटन हैं। उन्होंने साल 1964 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 256 रन की उम्दा पारी खेली थी। कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 656/8 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में बैरिंगटन ने 624 गेंदों का सामना किया था और उनके बल्ले से 26 चौके निकले थे। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 611 रन बना दिए थे। ये मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

#4

वॉली हैमंड (251 रन) 

चौथे स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज वॉली हैमंड हैं। उन्होंने साल 1928 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी के मैदान पर 251 रन की पारी खेली थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 253 रन का स्कोर बनाया था। जवाब में इंग्लैंड ने 636 रन बना दिए थे। हैमंड ने 605 गेंदों का सामना करते हुए ये पारी खेली थी। उनके बल्ले से 30 चौके निकले थे। उस मुकाबले में इंग्लैंड को 8 विकेट से शानदार जीत मिली थी।