एशेज 2021-22: पिंक-बॉल से खेला जाएगा पांचवां टेस्ट, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO ने दी जानकारी
इस समय खेली जा रही एशेज सीरीज का पांचवा टेस्ट पिंक बॉल से डे-नाइट में खेला जाएगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के CEO निक हॉक्ले ने यह जानकारी दी है। सीरीज का आखिरी मुकाबला किस मैदान में खेला जाएगा, अभी इसका ऐलान नहीं हुआ है। बता दें पहले ये टेस्ट मुकाबला पर्थ में खेला जाना तय था, जिसे कोरोना के बीच यहां नहीं कराने का फैसला हो चुका है। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
इतिहास में पहली बार एशेज सीरीज में होंगे दो पिंक बॉल टेस्ट
यह इतिहास में पहली बार होगा, जब एक एशेज सीरीज में दो पिंक बॉल टेस्ट खेले जाएंगे। बता दें इस बार 16 दिसंबर से एडिलेड में होने वाला टेस्ट भी डे-नाइट में खेला जाना तय है। इसके अलावा जल्द ही इस बात का फैसला भी हो जाएगा कि आखिरी टेस्ट मैच किस मैदान पर खेला जाएगा। पांचवे टेस्ट के आयोजन के लिए मेलबर्न, कैनबरा और सिडनी के नाम सामने आए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अब तक ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के 71 संस्करण खेले जा चुके हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 33 बार यह ऐतिहासिक सीरीज जीती है। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम 32 बार यह प्रतिष्ठित सीरीज जीतने (6 सीरीज ड्रा) में सफल रही है।
पांचवे टेस्ट के आयोजन को लेकर क्या बोले हॉक्ले?
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO निक हॉक्ले ने कहा, "हमारी बहुत दिलचस्पी रही है। मैं स्पष्ट तौर पर अभी जानकारी नहीं दूंगा क्योंकि अभी इस पर हम सभी जानकारी ले रहे हैं, लेकिन हम जितनी जल्दी हो सके एक स्थिति में आने के लिए काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही भविष्य में कोई घोषणा की जाएगी।" बता दें सीरीज का पांचवा टेस्ट 14 जनवरी से खेला जाना है।
इस कारण नहीं हो पाएगा पर्थ में पांचवां टेस्ट
कोरोना के कारण वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में नियम काफी कड़े हैं। वहां जाने वालों के लिए 14 दिन का क्वारंटाइन तय किया गया है। लंबे समय से वहां की पाबंदियों को लेकर चिंता जाहिर की जा रही थी। इसके अलावा वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में वैक्सीनेशन की गति पूरे ऑस्ट्रेलिया में सबसे धीमी है। अधिकतर लोगों के वैक्सीनेट नहीं होने के कारण भी इस टेस्ट को वहां से हटाने पर मजबूर होना पड़ा होगा।
पहले टेस्ट में मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया
गाबा में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले एशेज टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 196 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड (112*) और मिचेल स्टार्क (10*) क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड पहली पारी में केवल 147 के स्कोर पर सिमट गया था।