एशेज 2023: स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर का 32वां शतक लगाया, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक (110) जड़ दिया है।
ये उनके करियर का 32वां शतक है। पहले टेस्ट में वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे।
वह पहली पारी में 16 और दूसरी पारी में 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 169 गेंद में शतक बनाया।
आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पारी
कैसी रही स्मिथ की पारी?
स्मिथ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और संभल कर खेलते नजर आए।
उन्होंने पहले मार्नस लाबुशेन के साथ 155 गेंद में 102 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद ट्रेविस हेड के साथ स्मिथ ने 122 गेंद में 118 रन जोड़े।
उन्होंने अपनी इस शानदार पारी में 15 शानदार चौके लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 59.78 की रही।
स्मिथ ने स्टीव वॉ के 32 शतकों की बराबरी कर ली है। सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर (51) ने बनाए हैं।
करियर
स्मिथ के टेस्ट करियर पर एक नजर
34 साल के स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2010 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ की थी।
स्मिथ 99 टेस्ट मैचों में लगभग 60 की शानदार औसत के साथ 9,000 से अधिक रन बना चुके हैं।
कम से कम 5,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों में केवल डॉन ब्रैडमैन (99.94) का औसत ही स्मिथ से बेहतर है। स्मिथ टेस्ट करियर में 239 के उच्चतम स्कोर के साथ 31 शतक और 37 अर्धशतक जमा चुके हैं।
रन
ऑस्ट्रेलिया के चौथे सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं स्मिथ
स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से रिकी पोंटिंग (13,378) ने सबसे अधिक रन बनाए हैं।
उनके बाद दूसरे स्थान पर एलन बॉर्डर (11,174) और स्टीव वॉ (10,927) तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।
स्मिथ ओवरऑल टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों में 17वें नंबर पर हैं। पहले नंबर पर भारत के सचिन (15,921) हैं।
लॉर्ड्स
लॉर्ड्स में शानदार प्रदर्शन करते आए हैं स्मिथ
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में स्मिथ ने लगातार चार बार 50+ का स्कोर बनाया है। वह इस मैदान पर 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं। वह इससे पहले इस मैदान पर 92, 58 और 215 का स्कोर बना चुके हैं।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चरण (2021-2023) में स्मिथ के बल्ले ने जमकर आग उगली थी। दाएं हाथ के बल्लेबाज स्मिथ ने दूसरे चरण में 20 मैचों की 32 पारियों में 1,407 रन बनाए थे।
जानकारी
स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ लगाया 13वां शतक
स्मिथ के इंग्लैंड के खिलाफ अब 13 शतक हो गए हैं। उन्होंने महेला जयवर्धने, पोटिंग और विवियन रिचर्ड्स की बराबरी कर ली है। इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक ब्रेडमैन (19) ने लगाए हैं।