
एशेज 2023: नाथन लियोन ने इंग्लैंड में खेलते हुए झटके 50 एशेज विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने टेस्ट क्रिकेट में एक और कारनामा किया है। उन्होंने इंग्लैंड में एशेज खेलते हुए 50 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
लियोन इंग्लैंड की दूसरी पारी में जो रूट को आउट करने के बाद ये रिकॉर्ड अपने नाम किया।
रूट 46 रन बनाने के बाद आउट हुए। पहली पारी में लियोन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट भी झटके थे। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
विकेट
ऐसा करने वाले 5वें ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज बने लियोन
लियोन इंग्लैंड में 50 एशेज विकेट लेने वाले सिर्फ पांचवें ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर बने हैं।
उनसे ज्यादा इंग्लैंड की सरजमीं पर एशेज में विकेट शेन वॉर्न (129), क्लेरी ग्रिमेट (67), ह्यूग ट्रंबल (67) और बिल ओरेली (50) ने लिए हैं।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लांस गिब्स (62) इंग्लैंड की धरती पर 50 या उससे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले एकमात्र अन्य मेहमान स्पिनर हैं। लियोन इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
इंग्लैंड
इंग्लैंड में लियोन के प्रदर्शन पर एक नजर
इंग्लैंड में अपनी चौथी एशेज सीरीज खेल रहे लियोन ने इंग्लैंड की सरजमीं पर अच्छी गेंदबाजी की है। 35 वर्षीय इस खिलाड़ी ने यहां अपने 14वें एशेज मैच में 50 विकेट का आंकड़ा छुआ।
इन मैचों के दौरान उनका औसत 32 से थोड़ा अधिक का रहा है। उन्होंने इंग्लैंड में एक बार 5 विकेट हॉल लिया है।
लियोन ने इंग्लैंड की धरती पर 15 टेस्ट मैचों में 55 विकेट लिए हैं। एक मैच उन्होंने भारत के खिलाफ खेला है।
आंकड़ें
एशेज सीरीज में कैसा रहा है लियोन का प्रदर्शन?
लियोन एशेज में 29 मैच खेले हैं और 29 से ज्यादा की औसत से 107 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है।
लियोन ने 2019 में इंग्लैंड में खेली गई पिछली एशेज सीरीज में 20 विकेट लिए थे। सक्रिय गेंदबाजों में केवल स्टुअर्ट ब्रॉड (134) और जेम्स एंडरसन (113) के पास लियोन से अधिक एशेज विकेट हैं।
आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने लियोन से ज्यादा विकेट झटके हैं।
विकेट
500 विकेट पूरे कर सकते हैं लियोन
लियोन ने 121 टेस्ट में 31 से अधिक की औसत से 493 विकेट लिए हैं। उन्होंने 4 बार एक टेस्ट में 10 विकेट लिए हैं। वह 23 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।
वह टेस्ट में आठवे सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज हैं।
मुथैया मुरलीधरन (800), वार्न (708), एंडरसन (686), अनिल कुंबले (619), ब्रॉड (585), ग्लेन मैकग्राथ (563) और कर्टनी वाल्श (519) ने ज्यादा विकेट लिए हैं। लियोन इस सीरीज में 500 विकेट पूरे कर सकते हैं।