एशेज 2021-22: तीसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे जोश हेजलवुड, कमिंस करेंगे वापसी
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान में होने वाले बॉक्सिंग-डे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे और टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने यह जानकारी दी है। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
इस कारण से दूसरे टेस्ट में नहीं खेले कमिंस और हेजलवुड
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस एडिलेड में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आने के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हुए थे। वहीं दूसरे टेस्ट से पहले हेजलवुड चोटिल हो गए थे और एडिलेड में नहीं खेल सके थे। मुख्य तेज गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में भी कंगारू टीम ने मैच अपने नाम किया था। दूसरे मुकाबले में तेज गेंदबाज माइकल नेसर ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था।
वर्कलोड के बावजूद खेल सकते हैं स्टार्क
स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए मौजूदा एशेज सीरीज में दोनों मैच खेले हैं। एडिलेड में हुए डे-नाइट टेस्ट में स्टार्क को पीठ में दर्द महसूस हुआ। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि स्टार्क को आराम दिया जा सकता है, लेकिन अब हेजलवुड के बाहर होने से वह अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं। स्टार्क ने एडिलेड में छह विकेट लिए थे और कुल 43.1 ओवर फेंके थे। इससे पहले उन्होंने ब्रिस्बेन टेस्ट में 32 ओवर फेंके थे।
खराब फॉर्म में चल रहे हैरिस को मिला कोच लैंगर का समर्थन
लैंगर ने खराब फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस का समर्थन किया, जिन्होंने अपनी चार पारियों में 38 रन बनाए हैं। लैंगर ने कहा, "वह टेस्ट में खेलेंगे और इस बारे में कोई चिंता नहीं है। यह उनका घरेलू मैदान है। उन्होंने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किये है लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका दबदबा रहा है। वह खेल सकते हैं और उन्होंने अब तक टेस्ट क्रिकेट में अच्छा खेल दिखाया है।"
फिलहाल 2-0 की बढ़त में हैं ऑस्ट्रेलिया
मौजूदा एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने गाबा टेस्ट में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराया था। वहीं एडिलेड में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 275 रनों से जीत दर्ज करके अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया था।
बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले स्कॉट बोलैंड टीम से जुड़े
बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को अपनी टीम में जोड़ लिया है। एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के दल से जुड़ने से पहले वह इंग्लैंड लायंस के खिलाफ फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए नजर आए थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से 14 वनडे (16 विकेट) और तीन टी-20 (तीन विकेट) खेल चुके बोलैंड ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण नहीं किया है। बोलैंड ने अब तक 79 फर्स्ट क्लास मैचों में 272 विकेट ले लिए हैं।