
एशेज 2021-22: बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो टेस्ट जीतकर एशेज सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई हुई है। सीरीज का तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से होना है, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने बीते सोमवार को टीम की घोषणा की थी। अब आज ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को अपनी टीम में जोड़ लिया है।
एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के दल से जुड़ने से पहले वह इंग्लैंड लायंस के खिलाफ फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए नजर आए थे।
एक नजर पूरी खबर पर।
प्रदर्शन
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं बोलैंड
ऑस्ट्रेलिया की ओर से 14 वनडे (16 विकेट) और तीन टी-20 (तीन विकेट) खेल चुके बोलैंड ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण नहीं किया है।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बोलैंड ने अब तक 79 फर्स्ट क्लास मैचों में 26.03 की औसत से 272 विकेट ले लिए हैं। उनका हालिया फॉर्म शानदार रहा है। 32 वर्षीय बोलैंड ने विक्टोरिया की ओर से खेलते हुए दो मैचों में 15 विकेट लिए हैं।
एडिलेड टेस्ट
हेजलवुड और कमिंस के बिना दूसरे टेस्ट में खेली थी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस एडिलेड में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आने के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हुए थे। उनके तीसरे बॉक्सिंग-डे टेस्ट में खेलने की संभावना है। .
वहीं दूसरे टेस्ट से पहले हेजलवुड चोटिल हो गए थे और एडिलेड में नहीं खेल सके थे। मुख्य तेज गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में भी कंगारू टीम ने मैच अपने नाम किया था।
दूसरे मुकाबले में माइकल नेसर ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था।
जानकारी
ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर और स्कॉट बोलैंड।
लेखा-जोखा
फिलहाल सीरीज में 2-0 से आगे है ऑस्ट्रेलिया
मौजूदा एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने गाबा टेस्ट में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराया था। वहीं एडिलेड में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 275 रनों से जीत दर्ज करके अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया था।
एशेज का तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है। इसके बाद 05 जनवरी से चौथा मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा। आखिरी मैच 14 जनवरी से होबार्ट में खेला जाएगा जो डे-नाइट टेस्ट होगा।
क्या आप जानते हैं?
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है और अब तल उन्होंने खेले अपने सभी नौ टेस्ट जीते हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड (दो बार), दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान (दो बार), इंग्लैंड (दो बार), श्रीलंका और भारत को हराया है।