
एशेज 2021-22: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई 82 रनों की बढ़त, एंडरसन की घातक गेंदबाजी
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रही एशेज 2021-22 के तीसरे टेस्ट में मेजबान टीम ने पहली पारी में 82 रनों की बढ़त हासिल की है।
मेलबर्न में जारी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस हैरिस (76) के अर्धशतक की बदौलत पूरे विकेट खोकर 267 रन बनाए हैं।
बता दें इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में कप्तान जो रूट के अर्धशतक (50) के बावजूद सिर्फ 185 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया की पारी पर एक नजर डालते हैं।
सलामी जोड़ी
वॉर्नर और हैरिस ने दिलाई सकारात्मक शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी सकारात्मक तरीके से शुरु की थी। मार्कस हैरिस और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। वॉर्नर ने 42 गेंदों में 38 रनों की तेज पारी खेली। पहले दिन का खेल समाप्त होने से थोड़ी देर पहले जेम्स एंडरसन ने उन्हें आउट किया।
टीम को नुकसान से बचाने के लिए नाइटवाचमैन के रूप में आए नाथन लियोन दूसरे दिन के पहले सत्र में 10 रन बनाकर आउट हुए।
अर्धशतक
हैरिस ने लगाया अर्धशतक
मौजूदा एशेज सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट में सिर्फ 38 रन बनाने वाले हैरिस ने तीसरे टेस्ट में अच्छी पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया।
पारी की शुरुआत करने आए हैरिस ने सात चौकों की मदद से 76 रनों की पारी खेली। उन्हें अनुभवी जेम्स एंडरसन ने कप्तान रूट के हाथों कैच आउट करवाया।
हैरिस के टेस्ट करियर में फिलहाल 24 टेस्ट पारियों में 542 रन हो गए हैं।
एंडरसन
एंडरसन ने लिए बड़े विकेट
अनुभवी एंडरसन ने मेलबर्न के मैदान पर एक बार फिर अपनी कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने विपक्षी टीम के बड़े विकेट लिए।
एंडरसन ने मैच के पहले दिन अर्धशतक की ओर बढ़ रहे वॉर्नर को पवेलियन भेजा।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के मुख्य बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को एंडरसन ने आउट किया।
इसके बाद एंडरसन ने अर्धशतक लगा चुके हैरिस का शिकार किया।
इसके अलावा इंग्लिश दिग्गज गेंदबाज ने कप्तान कमिंस को भी आउट किया।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
एंड्र्यू स्ट्रॉस की कप्तानी में 168 विकेट लेने वाले एंडरसन ने जो रूट की कप्तानी में खेलते हुए फिलहाल 45 टेस्ट में 169 विकेट ले लिए हैं। बता दें उन्होंने एलिस्टर कुक की कप्तानी में सबसे ज्यादा 191 विकेट (49 टेस्ट) अपने नाम किए हैं।