भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: नागपुर टेस्ट के लिए बिके लगभग 40,000 टिकट, रोहित शर्मा ने जताई खुशी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट के लिए लगभग 40,000 टिकट बिके हैं। इस बात से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश हैं।
उन्होंने कहा, "टेस्ट क्रिकेट को बूस्ट मिल रहा है। पहले दिन ही इतने लोगों के मैच देखने के लिए आने की खबर सुनना काफी अच्छा लग रहा है।"
बता दें, मैच के लिए टिकटों के दाम 300 से लेकर 3,000 रुपये तक रखे गए हैं।
जवाब
इयान बॉथम को मिला भारतीय फैंस की ओर से करारा जवाब
पूर्व इंग्लिश ऑलराउंडर इयान बॉथम ने भारतीय फैंस पर निशाना साधा था, लेकिन अब उन्हें करारा जवाब मिल चुका है।
बॉथम ने कहा था, "भारत के लोग टेस्ट क्रिकेट नहीं देखते हैं क्योंकि उनकी दिलचस्पी IPL में है। वहां का क्रिकेट बोर्ड IPL से काफी पैसे कमा रहा है। टेस्ट क्रिकेट 100 सालों से है और यह कहीं नहीं जाने वाला है।"
बता दें, दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट के टिकट की बिक्री भी शुरू हो गई है।