
ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट से पहले भारतीय टीम का हिस्सा बने अंशुल कंबोज, अर्शदीप की जगह लेंगे
क्या है खबर?
अंशुल कंबोज को इंग्लैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। वह अर्शदीप सिंह की जगह लेंगे, जो ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उन्हें गेंदबाजी हाथ में गंभीर चोट लगने के कारण टीम से हटना पड़ा। कंबोज हाल ही में इंडिया-A टीम का हिस्सा थे, जिसने पिछले महीने 2 तीन दिवसीय मैच खेले थे। इन मैचों में उन्होंने 5 विकेट लिए और अपनी गति व सटीक गेंदबाजी से प्रभावित किया।
चुनाव
इस कारण अंशुल बने टीम का हिस्सा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों के अनुसार अर्शदीप के हाथ पर गहरा कट लगने और टांके आने के कारण वह कम से कम 10 दिन तक फिट नहीं हो पाएंगे, इसलिए चयनकर्ताओं ने अंशुल को टीम में जोड़ा है। अर्शदीप को अभ्यास सत्र में साई सुदर्शन की शॉट रोकते समय चोट लगी थी। वहीं, आकाश दीप की फिटनेस पर भी संशय है, क्योंकि ग्रोइन में खिंचाव के चलते उन्होंने मैनचेस्टर रवाना होने से पहले गेंदबाजी नहीं की।
चोट
आकाश दीप की फिटनेस भी बनी परेशानी
लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की पारी के 28वें ओवर में आकाश दीप असहज महसूस करने के बाद मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम चले गए। फिजियो के साथ जाते समय उन्होंने कमर पकड़ रखी थी और दर्द से कराह रहे थे। 28 वर्षीय तेज गेंदबाज का चोटों का इतिहास रहा है, जिसके कारण वे 2024 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के शुरुआती से बाहर रहे थे। उपचार के बाद वे मैदान पर लौटे थे।
विकेटकीपर
लॉर्ड्स टेस्ट में ऋषभ पंत भी हुए थे चोटिल
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी लॉर्ड्स टेस्ट में चोटिल हो गए थे। पहले दिन इंग्लैंड की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह की गेंद लेग साइड पर निकलने के दौरान पंत के बाएं हाथ की तर्जनी पर लगी, जिससे वे दर्द में दिखे। इसके बाद उन्होंने पूरे टेस्ट में विकेटकीपिंग नहीं की। अब टीम 23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट की तैयारी में जुटी है, जहां उनकी फिटनेस टीम संतुलन के लिए अहम होगी।
घरेलू
घरेलू क्रिकेट में ऐसा रहा है अंशुल का प्रदर्शन
अंशुल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट हरियाणा क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं। उन्होंने अब तक 24 मुकाबले खेले हैं और इसकी 41 पारियों में 22.88 की औसत से 79 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10/49 का रहा है। लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 25 मैच की 25 पारियों में 20.20 की औसत से 40 विकेट झटके हैं।