दोबारा श्रीलंकाई टीम में वापसी की कोशिश में लगे हैं एंजेलो मैथ्यूज
जुलाई में अचानक भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज से हटने वाले एंजेलो मैथ्यूज दोबारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। ESPNCricinfo के मुताबिक मैथ्यूज ने दोबारा खुद को सिलेक्शन के लिए उपलब्ध कर दिया है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भले ही अब तक श्रीलंका क्रिकेट या मैथ्यूज ने आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन मैथ्यूज बोर्ड को ईमेल भेज चुके हैं।
नए ग्रेडिंग सिस्टम से नाखुश थे मैथ्यूज
SLC ने खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट देने के लिए नया ग्रेडिंग सिस्टम लाया था जिसमें खिलाड़ियों की पेमेंट में भारी कटौती की गई थी। खास तौर से सीनियर खिलाड़ियों को इसका अधिक नुकसान हो रहा था। बोर्ड खिलाड़ियों से टूर कॉन्ट्रैक्ट साइन करवा रहा था और मैथ्यूज इसके पक्ष में नहीं थे। इसी विवाद के चलते मैथ्यूज क्रिकेट से दूर हुए थे और अब टी-20 विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे।
भारत के खिलाफ सीरीज में नहीं खेले थे मैथ्यूज
जुलाई में श्रीलंका और भारत के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली गई थी जिसमें मैथ्यूज ने हिस्सा नहीं लिया था। उन्होंने निजी कारणों से सीरीज से हटने का फैसला लिया था। उस समय रिपोर्ट्स आई थी कि मैथ्यूज क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। नए ग्रेडिंग सिस्टम से नाखुश मैथ्यूज ने टूर कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना किया था और फिर अचानक सीरीज से भी हट गए थे।
ऐसा रहा है मैथ्यूज का अंतरराष्ट्रीय करियर
एंजेलो मैथ्यूज ने अब तक 218 वनडे में लगभग 42 की औसत से 5,835 रन बनाए हैं। जबकि गेंदबाजी में 120 विकेट लिए हैं। वहीं 90 टेस्ट में मैथ्यूज ने 45 की औसत से 6,236 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 11 शतक और 36 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 33 विकेट लिए हैं। इसके अलावा मैथ्यूज ने 78 टी-20 मैचों में 1,148 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी में 38 विकेट लिए हैं।
वापसी हुई तो नवंबर में टेस्ट सीरीज खेल सकते हैं मैथ्यूज
यदि मैथ्यूज की वापसी संभव हो पाती है तो वह नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं। इसके अलावा इसके बाद वह लंका प्रीमियर लीग में भी खेलते दिख सकते हैं।