
एंडी फ्लावर ने की रजत पाटीदार की तारीफ, कहा- नहीं थी इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 14वां मैच बुधवार (2 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
RCB की टीम नए कप्तान रजत पाटीदार के नेतृत्व में अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई।
ऐसे में तीसरे मैच से पहले टीम के कोट एंडी फ्लावर ने पाटीदार की तारीख करते हुए कहा कि उनसे इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं थी।
बयान
फ्लावर ने पाटीदार को लेकर क्या कहा?
RCB की वेबसाइट पर फ्लावर ने ने कहा, "यह टूर्नामेंट की शुरुआत है और अभी लंबा सफर तय करना है, लेकिन हम रजत पाटीदार से इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकते थे। उन्होंने बल्ले से आगे बढ़कर नेतृत्व किया है। एक कप्तान के लिए यह साबित करना महत्वपूर्ण है कि वह किस बेहतरी से अपना काम करता है।"
फ्लावर ने कहा, "मैं इसका आनंद ले रहा हूं और पाटीदार के साथ संबंध विकसित कर रहा हूं।"
सलाह
फ्लावर ने पाटीदार को दी अहम सलाह
RCB द्वारा साझा किए गए वीडियो में फ्लावर ने पाटीदार से कहा, "याद रखें जब आप बल्लेबाजी करते हैं, तो आपको किसी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन की जरूरत नहीं होती है। आप अपनी क्रिकेट की बारीकियों का इस्तेमाल करते हुए मैच की स्थिति और अपनी ताकत के अनुसार खेलते हैं।"
फ्लावर ने कहा, "मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत गर्व का क्षण पिछले साल था, जब हमने आखिरी के लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी।"
प्रदर्शन
IPL 2025 में अब तक कैसा रहा है RCB का प्रदर्शन?
IPL 2025 में RCB का अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम ने इस संस्करण के पहले मुकाबले में गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराया था।
मैच में KKR ने 174/8 का स्कोर खड़ा किया था, जिसे RCB ने फिलिप सॉल्ट (56) और विराट कोहली (59*) के अर्धशतकों से 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इसी तरह 28 मार्च को टीम ने दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को 50 रन से हराया था।