एंड्रयू बालबर्नी ने अफगानिस्तान के खिलाफ जड़ा दूसरा टेस्ट अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
आयरलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अधु धाबी में खेले गए एकमात्र टेस्ट के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (58*) जड़ा। यह उनके टेस्ट करियर का चौथा और अफगान टीम के खिलाफ दूसरा अर्धशतक रहा। उनकी इस पारी की बदौलत आयरलैंड ने 111 रन के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर ही बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही बालबर्नी की पारी और साझेदारी?
111 रन का लक्ष्य लेकर उतरी आयरलैंड टीम को महज 39 रन के कुल स्कोर पर ही 4 झटके लग गए थे। उसके बाद बालबर्नी ने कप्तानी पारी खेलते हुए सयंम के साथ स्कोर को आगे बढ़ाया और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। वह पारी में 96 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 58 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने लोर्कन टकर (27*) के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 72 रन की मैच जिताऊ साझेदारी निभाई।
ऐसा रहा है बालबर्नी का टेस्ट करियर
33 साल के बालबर्नी ने मई 2018 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। वह अब तक 8 टेस्ट की 16 पारियों में 25.20 की औसत और 53.16 की स्ट्राइक रेट के साथ 378 रन बना चुके हैं। इसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 95 रन का है। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 4 पारियों में 48.66 की औसत से 146 रन अपने नाम किए हैं।