PSL में खेलते समय रसेल के हेल्टमेट पर लगी गेंद, स्ट्रेचर पर गए मैदान से बाहर
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में हिस्सा ले रहे कैरेबियन स्टार आंद्रे रसेल के चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल बीती रात रसेल बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे और इसी चोट के कारण उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया था। रसेल को मोहम्मद मूसा की तेज गेंद हेल्मेट पर लगी थी और उनकी जगह कन्कशन सब्सीच्यूट के रूप में नसीम शाह मैच में खेले थे।
चोट लगने के बाद भी बल्लेबाजी कर रहे थे रसेल
बल्लेबाजी के दौरान रसेल ने मूसा की लगातार दो गेंदों पर छक्के लगाए और अपने तूफान के आने का संकेत दिया। हालांकि, मूसा ने बाउंसर पर उन्हें छकाया और गेंद सीधी जाकर रसेल के हेल्मेट के ग्रिल पर लगी। उन्होंने तुरंत फिजियो को मैदान में बुलाकर उनकी मदद ली और बल्लेबाजी जारी रखी। दूसरी पारी शुरु होने से पहले उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया और शाह कन्कशन सब्सीच्यूट के तौर पर उतरे।
यहां देखें वीडियो
रसेल की टीम को मिली करारी हार
रसेल की टीम क्वेटा ग्लेडिएटर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 133 के स्कोर पर सिमट गई थी। उनके लिए वीदरहेल्ड ने सबसे अधिक 43 रन बनाए तो वहीं इस्लाबाद यूनाइटेड के लिए तीन गेंदबाजों ने दो-दो विकेट हासिल किए थे। स्कोर का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद ने 10 ओवर्स में लक्ष्य हासिल कर लिया था। कॉलिन मुनरो ने 36 गेंदों में नाबाद 90 और उस्मान ख्वाजा ने 27 गेंदों में नाबाद 41 रनों की पारी खेली थी।
विकल्प के तौर पर आए हैं रसेल
रसेल ने PSL के शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं लिया था और वह टॉम बैंटन के विकल्प के रूप में खेलते दिख रहे हैं। ग्लेडिएटर्स ने उन्हें बैंटन की जगह साइन किया है। यदि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) निलंबित नहीं हुई होती तो रसेल टूर्नामेंट के आखिरी कुछ मैचों के लिए ही उपलब्ध हो पाते। सीजन के पहले मैच में ही रसेल चोटिल हो गए हैं। उनकी टीम को आज फिर खेलना है।
रसेल ने कहा था कि बॉयो-बबल का उन पर पड़ रहा है असर
PSL खेलने के लिए अबु धाबी पहुंचने के बाद रसेल ने क्रिकबज के मुताबिक जियो न्यूज से कहा था कि बॉयो-बबल का असर हो रहा है। उन्होंने आगे कहा था, "क्वारंटाइन से गुजरने वाले अन्य खिलाड़ी, कोच या किसी व्यक्ति के लिए मैं नहीं कह सकता, लेकिन मेरे ऊपर इसका असर पड़ा है। बबल से बबल, कमरे में बंद रहना, कहीं घूमने नहीं जा सकना और अन्य प्रतिबंध काफी अलग हैं।"