अमेरिका: पूर्व टेनिस खिलाड़ी पाम श्राइवर की ट्रॉफियां लॉस एंजिल्स आग के दौरान हुईं चोरी
क्या है खबर?
अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग के दौरान पूर्व टेनिस खिलाड़ी पाम श्राइवर द्वारा जीती गई कई ट्रॉफियां भी चोरी हो गई।
दरअसल, 62 वर्षीयर श्राइवर को आग के बीच ब्रेंटवुड में अपना घर छोड़कर कैलिफोर्निया के एरिना डेल रे के एक होटल में भागना पड़ा था।
उस दौरान उन्होंने अपनी 11 ट्रॉफियों को कार में रख दिया था, लेकिन बाद में वह कार होटल की पार्किंग से चोरी हो गई।
पोस्ट
श्राइवर ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
श्राइवर ने एक्स पर लिखा, 'मेरा बेटा (और) मैं पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट कर रहे हैं कि हमारी कार होटल की पार्किंग से चोरी हो गई है। यह वही कार थी जिसमें मेरी अधिकांश प्रमुख ट्रॉफियां तब तक रखी गई थीं जब तक कि हम सुरक्षित होटल नहीं पहुंच गए।'
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं जब होटल से वापस घर निकलने के रवाना हुई तो वहां कार नहीं थी। मुझे कार से ज्यादा मेरी ट्रॉफियों की चिंता है।'
टॉफी
श्राइवर ने अपने करियर में जीती थी 11 ट्रॉफियां
ESPN की रिपोर्ट के अनुसार, श्राइवर ने कार के साथ 5 US ओपन ट्रॉफी, 5 फ्रेंच ओपन प्लेट और एक ऑस्ट्रेलियन ओपन ट्रॉफी खो दी।
श्राइवर ने 1980 और 1990 के दशक में 133 WTA टूर स्तरीय खिताब जीते थे, जिनमें 21 एकल, 111 महिला युगल और एक मिश्रित युगल खिताब शामिल हैं।
इसमें 22 प्रमुख खिताब, महिला युगल में 21 और मिश्रित युगल में एक खिताब शामिल है। उन्होंने सियोल ओलंपिक में महिला युगल का स्वर्ण पदक जीता था।