महिला एशेज: ट्रेंट ब्रिज में आमने-सामने होंगी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें, जानिए सभी अहम जानकारी
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच गुरुवार से एकमात्र एशेज टेस्ट की शुरुआत ट्रेंट ब्रिज में होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच कट्टर प्रतिद्वंद्वीता होने के कारण एक हाई-वोल्टेज मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। इंग्लिश टीम जहां घरेलू परिस्थितियां का लाभ उठाना चाहेगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया अपनी मौजूदा फॉर्म को जारी रखते हुए कमाल दिखाना चाहेगी। आइए महिला एशेज टेस्ट से जुड़ी बातों के बारे में जानते हैं।
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड आंकड़े (महिला टेस्ट)
महिला टेस्ट क्रिकेट में अब तक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 51 बार भिड़ंत हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने इनमें से 12 मैच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड टीम 9 मैच जीतने में कामयाब रही। इस दौरान दोनों के बीच 30 मैच ड्रॉ भी रहे। इंग्लैंड की धरती पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक कुल 26 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से उसे 6 में जीत मिली है और 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा।
ट्रेंट ब्रिज में पहली पारी का औसत स्कोर है 320 रन
ट्रेंट ब्रिज की हरी टर्फ पर तेज गेंदबाजों को नई गेंद से काफी मदद मिलेगी। शुरुआत में बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 320 रन का है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 66 टेस्ट मैच जीते हैं, जबकि 18 हारे हैं। नॉटिंघम ने अब तक केवल एक महिला टेस्ट की मेजबानी की है, जो 1979 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच ड्रा रहा था।
इंग्लैंड महिला टेस्ट क्रिकेट टीम
इंग्लिश टीम में इस बार कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। डेनिएल गिब्सन और लॉरेन फिलर को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाली कैथरीन साइवर ब्रंट की कमी टीम को खल सकती है। इंग्लैंड टेस्ट टीम: हीथर नाइट (कप्तान), नताली साइवर ब्रंट (उपकप्तान), टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, केट क्रॉस, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, डेनिएल गिब्सन, एमी जोन्स, एम्मा लैम्ब, इस्सी वोंग, डेनिएल व्याट।
ऑस्ट्रेलिया महिला टेस्ट क्रिकेट टीम
ऑस्ट्रेलिया टीम की नियमित अनुभवी कप्तान मेग लैनिंग चिकित्सीय कारणों के चलते दौरे से बाहर हो गई हैं। उनकी अनुपस्थिति में एलिसा हीली टीम का नेतृत्व करती नजर आएंगी। ऑलराउंडर ताहलिया मैकग्राथ टीम की उपकप्तान होंगी। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहैम।
इग्लैंड की ओर से इन्होंने किया है बेहतरीन प्रदर्शन
इंग्लैंड की कप्तान नाइट के नाम 7 महिला एशेज टेस्ट में 54.63 की औसत से 601 रन दर्ज हैं। नेट साइवर ब्रंट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों में 35.50 की औसत से 288 रन बनाने के अलावा 6 विकेट भी लिए हैं। तेज गेंदबाज केट क्रॉस ने 3 एशेज टेस्ट में 30.37 के औसत से 8 विकेट लिए हैं। बाएं हाथ की स्पिनर एक्लेस्टोन ने 3 महिला एशेज टेस्ट में 53.71 की औसत से 7 विकेट लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से इन्होंने किया है शानदार प्रदर्शन
स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी ने 9 एशेज टेस्ट में 18.54 की औसत से 35 विकेट और 68.30 की औसत से 683 रन बनाए हैं। बाएं हाथ की स्पिनर जेस जोनासेन ने 4 एशेज टेस्ट में 40.83 की औसत से 6 विकेट लिए हैं और 39.66 की औसत से 238 रन बनाए हैं। हीली के नाम 5 एशेज टेस्ट में 25.12 की औसत से 201 रन दर्ज हैं। मैकग्राथ के नाम 44.33 की औसत से 133 रन दर्ज हैं।