WPL नीलामी: 5 टीमें 409 खिलाड़ियों पर लगाएंगी बोली, जानिए नीलामी से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के लिए सोमवार (13 फरवरी) का दिन काफी अहम है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर इस लीग की नीलामी आयोजित करने जा रहा है। इसमें पांच टीमें हिस्सा लेंगी। लीग में 22 मैच खेले जाएंगे और यह टूर्नामेंट 4 मार्च से 26 मार्च तक मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए नीलामी को लेकर सारी जानकारी पर एक नजर डाल लेते हैं।
कब और कहां होगी नीलामी?
खिलाड़ियों की नीलामी सोमवार (13 फरवरी) को दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी। इसे मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। स्पोर्ट्स 18 चैनल और जियो सिनेमा पर नीलामी को लाइव देखा जा सकता है। इस दौरान कुल 409 खिलाड़ियों पर बोली लग सकती है। नीलामी के लिए 1,525 महिला क्रिकेटरों ने अपने नाम दिए थे। उनमें से 409 खिलाड़ियों को ही नीलामी में जाने का मौका मिला है।
ये पांच फ्रेंचाइजी नीलामी में लेगी हिस्सा
मुंबई टीम को मुंबई इंडियंस (MI) के मालिकों ने 912.99 करोड़ रुपये में खरीदा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मालिकों ने बेंगलुरु टीम को 901 करोड़ रुपये में अपने नाम किया है। इसी तरह दिल्ली की टीम को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मालिकों ने 810 करोड़ रुपये और कैप्री ग्लोबल ने लखनऊ स्थित टीम को 757 करोड़ रुपये में खरीदा है। अडाणी समूह ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को सबसे महंगे दाम 1,289 करोड़ रुपये में खरीदा है।
नीलामी में किस देश के कितने खिलाड़ी भाग लेंगे?
नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट हुई 409 खिलाड़ियों में से 246 भारत की हैं और 163 विदेशी हैं। इनमें आठ एसोसिएट देश की खिलाड़ी भी शामिल हैं। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया की 28, इंग्लैंड 27, वेस्टइंडीज 23, न्यूजीलैंड 19, दक्षिण अफ्रीका 17, श्रीलंका 15, जिम्बाब्वे 11, बांग्लादेश नौ, आयरलैंड छह खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुई हैं। इसी तरह संयुक्त अरब अमीरात (UAE), अमेरिका, हांगकांग, नीदरलैंड और थाईलैंड से एक-एक खिलाड़ी हैं।
24 खिलाड़ियों ने 50 लाख रुपये रखा है अपना बेस प्राइस
24 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा है। भारत से हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्ज, शफाली वर्मा, पूजा वस्त्राकर, ऋचा घोष, स्नेह राणा और मेघना सिंह हैं। ऑस्ट्रेलिया से एश्ले गार्डनर, एलिस पेरी, मेग लेनिंग, एलिसा हीली, जेस जोनासेन और डार्सी ब्राउन, इंग्लैंड से सोफी एक्लेस्टोन, नेट स्कीवर, डेनियल याट और कैथरीन स्कीवर, न्यूजीलैंड से सोफी डिवाइन, दक्षिण अफ्रीका के सिनालो जाफ्ता, वेस्टइंडीज से डियांड्रा डॉटिन और जिम्बाब्वे से लॉरिन फिरी हैं।
30 खिलाड़ियों ने 40 लाख रुपये रखा है अपना बेस प्राइस
WPL की नीलामी में उतरने वाली 30 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 40 लाख रुपये रखा है। इनमें हेली मैध्यूज, बेथ मूनी, ताहलिया मैक्ग्राथ, हरलीन देओल, हीथर नाइट और एमी जोंस जैसी स्टार खिलाड़ी शामिल है। नीलामी के लिए एसोसिएट देशों की आठ खिलाड़ी को शॉर्टलिस्ट किया गया है। किसी भी टीम पर एसोसिएट खिलाड़ियों को खरीदने का दबाव नहीं होगा। हालांकि, प्लेइंग इलेवन में चार विदेशी खिलाड़ियों के साथ एक एसोसिएट खिलाड़ी को रखने की इजाजत होगी।
WPL जीतने पर मिलेंगे छह करोड़ रुपये
WPL की एक टीम में पांच विदेशी खिलाड़ी खेल सकेंगीं। हर टीम को टेस्ट खेलने वाली देशों से चार और एक खिलाड़ी एसोसिएट देश से रखना होगा। अगर एसोसिएट देश की खिलाड़ी टीम में नहीं रहीं तो एक टीम में चार ही विदेशी खिलाड़ी खेलेंगीं। WPL जीतने वाली टीम को छह करोड़ रुपये, रनर-अप को तीन करोड़ और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को एक करोड़ रुपये मिलेंगे। टूर्नामेंट में सभी टीम बाकी टीमों से 2-2 मैच खेलेगी।