कैरेबियन प्रीमियर लीग: आज से शुरू हो रहा टूर्नामेंट, जानिए इससे जुड़ी सभी जरूरी बातें
क्या है खबर?
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2023 का आगाज 16 अगस्त से होने जा रहा है। यह इस लीग का 11वां संस्करण है।
इस साल टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेंगी और 34 मुकाबले खेले जाएंगे। पिछली बार जमैका तल्लावाह ने इस लीग के खिताब को जीता था।
इस लीग को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के तर्ज पर खेला जाता है। इस बार कई नए नियम भी जोड़े गए हैं।
आइए इस टूर्नामेंट की सभी जरूरी बातें जान लेते हैं।
टीम
कौन-कौन सी टीम लेगी हिस्सा?
CPL में इस बार 6 टीमें शिरकत करेंगी। इनमें सेंट लूसिया किंग्स, जमैका तल्लावाह, बारबाडोस रॉयल्स, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स शामिल हैं।
पहला मुकाबला सेंट लूसिया किंग्स और जमैका तल्लावाह के बीच खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 25 सितंबर को खेला जाना है।
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सबसे ज्यादा 4 बार CPL का खिताब अपने नाम किया है। फुटबॉल की तरह इस लीग में भी रेड कार्ड का इस्तेमाल किया जाएगा।
मुकाबला
कब और कहां देख सकते हैं ये मुकाबला?
भारत में CPL के मुकाबले फैनकोड ऐप पर देख सकते हैं।
वेस्टइंडीज में ये मुकाबले शाम 7 बजे के लिए निर्धारित हैं जो भारत में सुबह 4:30 बजे शुरू होंगे। डबल हेडर वाले मैच के दिन वेस्टइंडीज में पहला मुकाबला सुबह 10 बजे शुरू होगा।
भारत में आप इसे शाम 7:30 बजे देख सकते हैं। लीग को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी लाइव देखा जा सकता है। 39 दिनों तक यह टूर्नामेंट खेला जाएगा।
नजर
इन विदेशी खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
CPL में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के लिए खेलते नजर आएंगे।
जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स सेंट लूसिया किंग्स का हिस्सा हैं और पाकिस्तान के मोहम्मद हारिस अमेजन वॉरियर्स टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कैस अहमद और महेश तीक्षाना की स्पिन जोड़ी बारबाडोस रॉयल्स के लिए खेलेगी। डेवाल्ड ब्रेविस, फाफ डु प्लेसिस और सिकंदर रजा पर भी सभी की नजरें रहेंगी। इनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
नियम
इस नए नियम के साथ खेला जाएगा टूर्नामेंट
स्लो ओवर रेट के कारण CPL में एक नया नियम लाया गया है। टीमें अगर सही समय से मैच को पूरा नहीं करते हैं तो उन्हें रेड कार्ड दिखाया जाएगा।
इसके बाद टीम के सिर्फ 10 खिलाड़ी ही मैदान पर रहेंगे।
CPL में 1 पारी 85 मिनट की होगी। पारी का 17वां ओवर 72 मिनट और 15 सेकंड में, 18वां ओवर 76 मिनट और 30 सेकंड में और 19वां ओवर 80 मिनट और 45 सेकेंड में पूरा करना होगा।